Coal Production: नवंबर में भारत के कोयला उत्पादन में 7.2 प्रतिशत की दर्ज की गई वृद्धि

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Coal Production: भारत का कुल कोयला उत्पादन नवंबर में सालाना आधार पर 7.2- बढ़कर 90.62 मिलियन टन (MT) पहुंच गया है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 84.52 MT था. यह जानकारी कोयला मंत्रालय द्वारा दी गई है. मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि कैप्टिव और अन्य संस्थाओं द्वारा किए जाने वाले कोयला उत्पादन नवंबर 2024 में सालाना आधार पर 37.69% बढ़कर 17.13 MT हो गया है, जो कि पिछले साल समान अवधि में 12.44 एमटी था. वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत से लेकर नवंबर 2024 तक कोयला उत्पादन 628.03 MT रहा है, जो कि पिछले वर्ष समान अवधि में 591.32 एमटी था. इसमें सालाना आधार पर 6.21 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

मंत्रालय ने आगे कहा, कोयला प्रेषण में भी वृद्धि दर्ज की गई, जो नवंबर 2024 में बढ़कर 85.22 मीट्रिक टन हो गया, जो नवंबर 2023 में 82.07 मीट्रिक टन से 3.85 प्रतिशत अधिक है. कैप्टिव और अन्य संस्थाओं से प्रेषण 25.73 प्रतिशत बढ़कर 16.58 मीट्रिक टन हो गया, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह 13.19 मीट्रिक टन था. वित्त वर्ष 2024-25 के लिए नवंबर तक संचयी प्रेषण 657.75 मीट्रिक टन तक पहुंच गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 623.78 मीट्रिक टन से 5.45 प्रतिशत अधिक है. कोयला मंत्रालय ने आगे कहा, उत्पादन और प्रेषण में वृद्धि बढ़ी हुई कोयला उपलब्धता और कुशल वितरण के माध्यम से देश की ऊर्जा आवश्यकताओं को पूरा करने पर इसके फोकस को दर्शाती है.

More Articles Like This

Exit mobile version