CoinSwitch ने किया 600 करोड़ रुपये के रिकवरी प्रोग्राम का ऐलान, WazirX यूजर्स को होगा फायदा

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

CoinSwitch: घरेलू क्रिप्‍टो एक्‍सचेंज कॉइनस्विच ने 600 करोड़ रुपये का रिकवरी कार्यक्रम शुरू करने का ऐलान किया है. कंपनी ने इस प्रोग्राम को WazirX यूजर्स के लिए शुरू किया है, इस प्रोग्राम के तहत उन्‍हें फायदा मिलेगा, जिनको पिछले साल जुलाई में WazirX पर हुए साइबर अटैक के कारण क्रिप्टो में नुकसान हुआ था.

मुश्किल में है WazirX

कॉइनस्विच ने पिछले साल जुलाई में हुए हमले के बाद WazirX के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. कॉइनस्विच का कहना है कि उनकी कुल संपत्ति का 2 प्रतिशत (लगभग 12 करोड़ 40 लाख रुपये) WazirX में फंसे हुए हैं. यही वजह है कि पिछले साल अगस्त में इन फंड्स की वसूली के लिए WazirX पर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई.

बता दें कि पिछले साल साइबर अटैक के वजह से WazirX यूजर्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा. जुलाई 2024 में WazirX पर हुए हमले में कंपनी को 230 मिलियन डॉलर (लगभग 1909 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ था. कॉइनस्विच केयर्स प्रोग्राम में शामिल राशि अगले दो साल में वजीरएक्स यूजर्स को प्रदान की जाएगी.

Coinswitch का ऐलान

कॉइनस्विच के को-फाउंडर आशीष सिंघल ने बिजनेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा कि कंपनी के इस प्रोग्राम के तहत राशि भारतीय रुपये या फिर क्रिप्टो में होती है जिसे सीधे यूजर्स के अकाउंट में बिना किसी लॉक-इन के जमा किया जाएगा.

यह ऐलान ऐसे समय में किया गया है, जब क्रिप्टो इंडस्ट्री बिटकॉइन समेत वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDA) की कीमतों में उछाल का सामना कर रही है. पिछले माह क्रिप्टोकरेंसी की कीमत $108,319 के ऑन-टाइम हाई पर पहुंच गई थी.

ये भी पढ़ें :- कनाडा को ट्रंप ने दिखाया अमेरिका का 51वां राज्य, ट्रूडो ने दिया करारा जवाब, कहा…

 

More Articles Like This

Exit mobile version