DA Hike in Diwali: त्योहारी समय में सरकारी कर्माचारियों को बड़ा फायदा होने जा रहा है. केंद्र 7वें वेतन आयोग के अंतर्गत कर्माचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का प्लान बना रहा है. सबकुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में इसका ऐलान संभव है. इसका सीधा फायदा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा.
बढ़ेगा मंगाई भत्ता
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) के संबंध में कोई बड़ी घोषणा जल्दी ही की जा सकती है. सरकार 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने पर विचार कर रही है. हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. अटकले लगाई जा रही हैं कि इसकी घोषणा अक्टूबर के अंत तक की जा सकती है. अगर ऐसा होता है तो सरकारी कर्मचारियों की बल्ले बल्ले हो जाएगी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार 4% डीए बढ़ोत्तरी पर विचार कर रही है. अगर ऐसा होता है तो कर्माचारियों और पेंशनभोगियों का डीए 42% से 46% तक बढ़ जाएगा. हालांकि इसको लेकर अंतिम फैसला सरकार द्वारा लिया जाना है.
साल में दो बार बढ़ता है डीए
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय कर्माचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में सरकार साल में दो बार इजाफा करती है. ऐसे में कर्माचारियों को इसका फायदा जनवरी और जून के वेतन से मिलना शुरू हो जाता है. वर्ष 2023 के लिए केंद्र सरकार ने पहला संशोधन करते हुए 24 मार्च 2023 को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया था. जिसका फायदा कर्माचारियों को जनवरी के वेतन से मिलना शुरू हो गया था.
वहीं, अगर दीवाली बोनस के तौर पर सरकार महंगाई भत्ता में वृद्धि करती है तो सरकारी कर्माचारियों का महंगाई भत्ता 46 फीसदी हो जाएगा, जिसका लाभ 1 जुलाई 2023 से मिलना शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें-