दिसंबर बना आईपीओ का हॉट महीना, 11 कंपनियों ने की अपनी लिस्टिंग योजनाओं की घोषणा

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

इस साल दिसंबर का महीना भारतीय शेयर बाजार में आईपीओ के लिए सबसे व्यस्त महीना साबित हो रहा है. सोमवार को करीब आधा दर्जन कंपनियों ने अपनी लिस्टिंग योजनाओं की घोषणा की जिसके बाद इस साल अब तक लिस्टिंग के लिए आई कंपनियों की संख्या 11 तक पहुंच गई है. निवेश बैंकरों का कहना है कि दिसंबर के अंत तक दो-तीन और आईपीओ आ सकते हैं.

सितंबर में 12 आईपीओ हुए थे लॉन्च

2024 में एक महीने में सबसे ज्यादा सौदे सितंबर में हुए थे, जब 12 आईपीओ लॉन्च हुए थे. हालांकि, अक्टूबर में सबसे ज्यादा राशि जुटाई गई थी, जब छह कंपनियों ने मिलकर कुल 38,689 करोड़ रुपये का इकट्ठा किया, जैसा कि प्राइम डाटाबेस के आंकड़ों में दिखा.

हाल ही में जिन कंपनियों ने आईपीओ के मूल्य और तिथियों की घोषणा की है, उनमें वेंटिव हॉस्पिटैलिटी (इश्यू साइज 1,600 करोड़ रुपये), DAM कैपिटल एडवाइजर्स (840 करोड़ रुपये), ट्रांसरेल लाइटिंग (839 करोड़ रुपये), सनाथन टेक्सटाइल्स (550 करोड़ रुपये), कॉनकोर्ड एनवायरो सिस्टम्स (500 करोड़ रुपये) और ममता मशीनरी (179 करोड़ रुपये) शामिल हैं. इनमें से अधिकांश आईपीओ गुरुवार को खुलने वाले हैं.

उद्योग के जानकारों का कहना है कि पिछले महीने में बाजार में आई तेज वृद्धि ने कंपनियों को अपनी लिस्टिंग योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित किया है. इसके अलावा, कई आईपीओ एक साथ निर्धारित किए जा रहे हैं, क्योंकि दिसंबर के आखिरी सप्ताह को आमतौर पर कंपनियां विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की वर्षांत छुट्टियों के कारण सीमित भागीदारी की चिंता में नहीं चुनती हैं.

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price, 18 December 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This