Domestic हवाई यात्रियों ने बनाया रिकॉर्ड, एक दिन में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने किया सफर

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Domestic Flights: घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या रविवार, 17 नवंबर को एक दिन में पहली बार पांच लाख को पार कर गई, जो एक नया रिकॉर्ड है. यह त्योहारी और शादी-ब्याह के मौसम में मजबूत यात्रा मांग को दर्शाता है. सोमवार शाम को अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए नागर विमानन मंत्रालय ने कहा, 17 नवंबर को भारतीय विमानन क्षेत्र ने एक ऐतिहासिक मील का पत्थर पार किया, इस दिन 5,05,412 घरेलू यात्रियों ने एक ही दिन में प्रस्थान किया. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 17 नवंबर को एयरलाइन कंपनियों ने 3,173 उड़ानों का परिचालन किया और 5,05,412 यात्रियों ने इन उड़ानों के जरिए यात्रा की.

सर्दियों में भी मांग मजबूत रहने की उम्मीद

वहीं, नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू (Rammohan Naidu) ने कहा, इन आंकड़ों से पता चलता है कि हवाई यात्रा अब ज्यादा लोगों की पहुंच में है. उन्होंने कहा, ये उपलब्धि उड़े देश का आम नागरिक (उड़ान) जैसी योजनाओं की वजह से हासिल हो पाई है. क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना उड़ान की शुरुआत अक्टूबर, 2016 में हुई थी.

वहीं, ट्रैवल प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप के वाइस प्रेसिडेंट (एयर कैटेगरी) गौरव पटवारी (Gaurav Patwari) ने कहा, ‘‘ यात्रियों की संख्या बढ़ने की मुख्य वजह त्योहारी मांग और शादी-ब्याह की शुरुआत है। हमें उम्मीद है कि सर्दियों में भी मांग मजबूत बनी रहेगी.’’

ऑन टाइम परफॉर्मेंस प्रभावित

हाल के दिनों में विभिन्न कारकों के कारण एयरलाइनों का ऑन टाइम परफॉर्मेंस प्रभावित हुआ है। रविवार को इंडिगो का ओटीपी 74.2 फीसदी था, उसके बाद एलायंस एयर 71 फीसदी और अकासा एयर 67.6 फीसदी पर था. अन्य एयरलाइनों में स्पाइसजेट और एयर इंडिया का ओटीपी क्रमश: 66.1 फीसदी और 57.1 फीसदी रहा.

2023 की तुलना में उड़ानों की संख्या में 5.37 फीसदी की हुई वृद्धि

विमानन नियामक डीजीसीए ने अक्टूबर में कहा था कि भारतीय एयरलाइंस 27 अक्टूबर से शुरू हुए शीतकालीन कार्यक्रम में 124 हवाई अड्डों से हर हफ्ते 25,007 उड़ानें संचालित करेंगी. उड़ानों की यह संख्या मौजूदा ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम में 125 हवाई अड्डों से प्रति सप्ताह 24,275 प्रस्थान से तीन फीसदी अधिक है. शीतकालीन कार्यक्रम 2023 की तुलना में उड़ानों की संख्या में 5.37 फीसदी की वृद्धि हुई है.

More Articles Like This

Exit mobile version