Stock Market: सपाट बंद हुआ शेयर बाजार, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की क्लोजिंग लेवल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ. सबसे पहले बाजार में गिरावट दर्ज की गई, फिर रिकॉर्ड उछाल देखने को मिला और आखिरकार क्‍लोजिंग सपाट हुई. हालांकि आज कारोबार के दौरान घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स अपने नए उच्चतम स्तर पर पहुंचने में सफल रहे. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) शुक्रवार को 75,636.50 के नए उच्चतम स्तर पर पहुंचा. वहीं दूसरी ओर, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (Nifty) पहली बार 23000 का लेवल पार कर 23,026.40 के नए हाई लेवल पर पहुंचने में सफल रहा.

सेंसेक्‍स-निफ्टी का हाल

बता दें कि वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच आईटी शेयरों में गिरावट के चलते भारी उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बाजार आज सपाट बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्‍स आज पिछले बंद भाव के मुकाबले गिरावट के साथ 75,335.45 अंक के लेवल पर खुला था. भारी उठापठक के बाद सेंसेक्स 0.01 प्रतिशत यानी 7.65 अंक की मामूली गिरावट लेते हुए 75,410.39 के लेवल पर बंद हुआ. वहीं दिन के अंत में निफ्टी 0.07 प्रतिशत यानी 16.75 अंक की गिरकर लेकर 22,950.90 पर बंद हुआ.

इन शेयरों में दर्ज हुई तेजी

तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स की कंपनियों में एचडीएफ़सी बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 1.64 प्रतिशत तक चढ़ा. इसके अलावा भारती एयरटेल, एलएंडटी, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और मारुति के शेयर प्रमुख रूप से फायदे में दिखे.

इन शेयरों में गिरावट

वहीं दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा, ITC, महिंद्रा एंड महिंद्रा, TCS, इनफ़ोसिस, JSW Steel, विप्रो सहित 21 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए.

ये भी पढ़ें :- एक छोटी सी आदत बचा सकती है लाखों जिंदगियां, लैंसेट रिपोर्ट में हुआ खुलासा!

 

Latest News

देव दीपावली पर गाय के गोबर से बने दीपों से भी रोशन होंगे काशी के घाट और कुंड

Varanasi: काशी में 15 नवंबर को देव दीपावली होगी। देव दीपावली पर काशी के घाट दीपों की रोशनी से...

More Articles Like This

Exit mobile version