वित्‍त वर्ष 2025 में EV पंजीकरण में 17 प्रतिशत की वृद्धि: SIAM

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

भारत में इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकरण में FY2024-25 में 17% की वृद्धि हुई, जो 19.7 लाख यूनिट्स तक पहुंच गए. यह वृद्धि सरकारी नीतियों और नई मॉडल लॉन्चों के कारण हुई, जैसा कि उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स ने मंगलवार को बताया. कुल इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकरण वित्‍त वर्ष 25 में 1.97 मिलियन यूनिट्स तक पहुंचे, जो FY24 में 1.68 मिलियन यूनिट्स थे, इस प्रकार 17% की वृद्धि दर्ज की गई. इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल्स के पंजीकरण ने 1 लाख यूनिट्स का आंकड़ा पार किया, जो पिछले वर्ष की तुलना में 18% की वृद्धि दर्शाता है.

इलेक्ट्रिक-टू व्हीलर्स के पंजीकरण में भी 21% की वृद्धि हुई और यह 11.5 लाख यूनिट्स तक पहुंचा. इसके अलावा, सभी प्रकार के ई-थ्री व्हीलर्स के पंजीकरण में FY25 में 10.5% की वृद्धि हुई और यह करीब 7 लाख यूनिट्स तक पहुंची. सरकार की हालिया नीतियों, जिसमें 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबर 2024 तक इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रमोशन स्कीम, PM E-DRIVE और PM-eBus सेवा योजनाएं शामिल हैं, साथ ही कई निर्माताओं द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों के लॉन्च ने देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की स्वीकृति को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक संचार प्रदान किया, SIAM ने कहा.

Latest News

Delhi Mayor Election: इस बार मेयर चुनाव नहीं लड़ेगी AAP, पूर्व सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान

Delhi Mayor Election: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने बड़ा फैसला...

More Articles Like This