IPO निवेशकों के लिए बड़ी खबर, लिस्टिंग से पहले शेयरों की खरीद-बिक्री को मिल सकती है मंजूरी

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SEBI on IPO: आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. आगामी दिनों में वे आईपीओं में आवंटित शेयर को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने से पहले ही बेच सकेंगे. दरअसल, पूंजी बाजार नियामक SEBI एक ऐसा सिस्‍टम शुरू करने पर विचार कर रहा है, जहां निवेशक आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) में शेयर आवंटित होते ही उन्हें बेच सकते हैं.

सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने  दी जानकारी

मंगलवार को सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच ने यह जानकारी देते हुए कहा कि अनाधिकृत बाजार की गतिविधियों को रोकने के लिए ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने यह ऐलान भी किया कि दो टॉप प्रॉक्सी सलाहकार फर्म एक पोर्टल शुरू करने वाली हैं, जो संबंधित पार्टी लेनदेन के लिए भंडार की तरह काम करेगा और हितधारकों के लिए कंपनी में परिचालन मानकों का आकलन करने में उपयोगी होगा.

अवैध बाजार को रोकने की तैयारी

मालूम हो कि हाल के दिनों में कई आईपीओ में बहुत अधिक सब्सक्रिप्शन देखा गया है और कई बार शेयरों के लिस्‍ट होने के दिन निवेशकों को बहुत फायदा हुआ है. ऐसे में अनाधिकृत बाजार की गतिविधियां भी बढ़ी हैं, जहां आवंटन की स्थिति में पहले से तय शर्तों के आधार पर स्‍टॉक्‍स को बेचा जा सकता है.

बुच ने एसोसिएशन ऑफ इन्वेस्टमेंट बैंकर्स ऑफ इंडिया (एआईबीआई) के एक कार्यक्रम में कहा कि हमें लगता है कि यदि निवेशक ऐसा करना चाहते हैं, तो उन्हें उचित विनियमित तरीके से यह अवसर क्यों नहीं दिया जाए? उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि विचार यह है कि जो भी गैरकानूनी मार्केट चल रहा है, हमें लगता है कि वह सही नहीं है. यदि आपको आवंटन मिला है और आप अपना अधिकार बेचना चाहते हैं, तो इसे संगठित बाजार में बेचें.

IPO बूम को कंट्रोल करने की तैयारी

यह बयान भारत में आईपीओ बूम के बीच सामने आया है. एनालिटिक्स फर्म प्राइम डेटाबेस के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल यानी 2024 में 91 बड़ी फर्में पब्लिक हुईं, जिन्होंने आईपीओ से रिकॉर्ड ₹1.6 खरब जुटाए. उनकी टिप्पणी भारत के पूंजी बाजारों में गैरकानूनी तरीके को रोकना और सही प्रैक्टिस को बढ़ावा देना है. उन्होंने कहा कि निवेशकों का विश्‍वास सेबी के केंद्र में है. बुच ने इस बात पर जोर दिया कि जोखिमों को कम करने के लिए पारदर्शिता और सही तरीका आईपीओ स्‍टेज से ही शुरू होने चाहिए.

ये भी पढ़ें :- Mahakumbh: कल महाकुंभ में होगी योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, मंत्रिमंडल के साथ CM लगाएंगे डुबकी

 

 

Latest News

Indonesia: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर बाढ़ और भूस्खलन का कहर, 16 लोगों की मौत; नौ लापता

Indonesia landslide: इंडोनेशिया में मूसलाधार बारिश के चलते नदियां उफान पर है. इस दौरान वो लगातार अपने किनारों को...

More Articles Like This

Exit mobile version