Fertilizer Subsidy: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को FY25-26 के पहले छह महीनों के लिए न्यूट्रिएंट-बेस्ड सब्सिडी को मंजूरी देते हुए 37,216 करोड़ रुपये का अलॉटमेंट किया है. इस फैसले से फॉस्फोरस पर प्रति किलोग्राम सब्सिडी में 41% से अधिक की बढ़ोतरी की गई है, जो कि FY25 के रबी सीजन की तुलना में बड़ा उछाल है. सरकार ने संसद में बताया कि FY25 के संशोधित अनुमान के तहत फर्टिलाइजर सब्सिडी 1.91 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जो बजट अनुमान 1.68 लाख करोड़ रुपये से 14% अधिक है.
1.91 लाख करोड़ पहुंचा खर्च
गैर-यूरिया फर्टिलाइजर पर सब्सिडी FY25 में 9,310 करोड़ रुपये बढ़ी, जिससे कुल सब्सिडी खर्च में इजाफा हुआ. FY26 के लिए गैर-यूरिया फर्टिलाइजर पर कुल सब्सिडी 49,000 करोड़ रुपये तय की गई है, जिसमें से 37,216 करोड़ रुपये सिर्फ खरीफ सीजन के लिए अलॉट किए गए हैं.
किसानों को राहत मिलेगी
डीएपी भारत में यूरिया के बाद दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला फर्टिलाइजर है. केंद्र सरकार ने साफ किया कि 2010-11 से 2012-13 के बीच UPA सरकार ने DAP की कीमत प्रति बैग 800 रुपये तक बढ़ाई थी, लेकिन 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी सरकार के कार्यकाल में DAP की खुदरा कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है.
अब, फॉस्फोरस पर सब्सिडी बढ़ने से सरकार द्वारा अप्रैल 2024 से दिया जा रहा विशेष प्रोत्साहन जो कि 3,500 प्रति टन है. अब NBS के तहत मर्ज कर दिया जाएगा. इससे DAP के साथ-साथ अन्य फॉस्फोरस वाले उत्पाद जैसे NP और NPK फर्टिलाइजर्स को भी फायदा होगा.