इस दिन प्री बजट बैठक करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, जानें कब पेश होगा बजट 2024

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Budget 2024: नरेंद्र मोदी 3.0 सरकार का बजट एक बार फिर वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण लाएंगी. देश की अर्थव्‍यवस्‍था को गति देने के साथ भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की जिम्‍मेदारी निर्मला सीतारमण को सौंपा गया है. वित्‍त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट अगले महीने के दूसरे पखवाड़े में संसद में पेश किया जा सकता है. इससे पहले वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 जून को उद्योग मंडलों के साथ प्री बजट बैठक करेंगी. उद्योग जगत से जुड़े सूत्रों के अनुसार, वित्‍त मंत्री सीतारमण के साथ बजट पूर्व परामर्श से पहले 18 जून को रेवेन्‍यू सेक्रेटरी संजय मल्होत्रा ​​के साथ बैठक होगी.

5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की इकोनॉमी पर रहेगा फोकस

वित्त वर्ष 2024-25 के बजट में मोदी 3.0 सरकार का आर्थिक एजेंडा तय किया जाएगा. निर्मला सीतारमण महंगाई को बढ़ाए बिना आर्थिक वृद्धि को गति देने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगी. साथ ही गठबंधन सरकार की मजबूरियों को पूरा करने का संसाधन तलाश करेंगी. आर्थिक एजेंडे में निकट भविष्य में भारत को 5 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और 2047 तक देश को ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए तेजी से सुधार लाने के कदम शामिल होंगे. केंद्रीय बैंक (RBI) के अनुमान के मुताबिक, ग्रामीण मांग में सुधार और मुद्रास्फीति में नरमी के चलते चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.2 प्रतिशत रहने की संभावना है.

ये होंगी प्राथमिकताएं

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के तीसरे कार्यकाल की प्रमुख नीतिगत प्राथमिकताओं में खाद्य मुद्रास्फीति, कृषि क्षेत्र में तनाव से निपटना, बेरोजगारी, रोजगार सृजन, पूंजीगत व्यय की गति को बनाए रखना और राजकोषीय समेकन पथ पर बने रहने के लिए राजस्व वृद्धि को आगे बढ़ाना शामिल होगा. बता दें कि रेटिंग एजेंसी एसएंडपी ने पिछले 10 साल में मोदी शासन द्वारा अपनाई गई आर्थिक नीतियों पर सकारात्मक रुख बनाया है. एसएंडपी ने सॉवरेन रेटिंग आउटलुक को अपग्रेड कर सकारात्‍मक कर दिया था.

ये भी पढ़ें :- Ukraine Peace Summit: भारत ने चली ऐसी चाल, रूस हुआ खुश; चीन-पाक को अफसोस…!

 

 

Latest News

Chaitra Navratri 2025: दुर्गाष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, आदिशक्ति पूरी करेंगी हर मनोकामना

Chaitra Navratri 2025 Ashtami Upay: चैत्र नवरात्रि का पावन पर्व चल रहा है. नवरात्रि का आठवां दिन मां जगदम्‍बा...

More Articles Like This

Exit mobile version