Stock Market: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का हाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला. आज के ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने मिश्रित रुख के साथ शुरुआत की. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE NIFTY) शुरुआती कारोबार में 36.45 अंक की बढ़त लेकर 24,832.45 के स्‍तर पर खुला. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE SENSEX) 223.44 अंक की गिरावट के साथ 80,826.56 के स्‍तर पर खुला. ज्यादातर इंडेक्स मिश्रित रुख के साथ ओेपेन हुए. बैंक निफ्टी इंडेक्स 257.20 अंक की बढ़त लेकर 50,736.10 पर खुला.

टॉप गेनर टॉप लूजर शेयर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) निफ्टी 50 सूचकांक पर ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, अपोलो हॉस्पिटल्स और इंडसइंड बैंक के शेयर टॉप गेनर से रूप में उभरे. जबकि टाटा स्टील, पावर ग्रिड, जेएसडब्ल्यू स्टील, बीपीसीएल और नेस्ले इंडिया के शेयर टॉप लूजर से रूप में उभरे हैं.

निवेशकों का रुझान

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी एनएसई पर उपलब्ध अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7 अक्टूबर 2024, दिन सोमवार को 8,293.41 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 13,245.12 करोड़ रुपये के शेयर की खरीदारी की.

बैन लिस्ट में शामिल हैं ये कंपनियां

आज के दिन बाजार में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बंधन बैंक, बिड़लासॉफ्ट, जीएनएफसी, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर, मणप्पुरम फाइनेंस और आरबीएल बैंक के स्टॉक एफएंडओ बैन लिस्ट में शामिल हैं.

वैश्‍विक बाजार का हाल

आज चीनी बाजारों में तेजी कम हो गई. हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में कुछ समय के लिए 10 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई, लेकिन फिर यह 6.4 प्रतिशत की मामूली गिरावट पर आ गया. हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन एशिया-प्रशांत के अन्य बाजारों में गिरावट आई, क्योंकि निवेशकों की निगाहें जापान से अगस्त के वेतन और व्यय के आंकड़ों पर टिकी थीं. अगस्त में जापान में घरेलू खर्च में वास्तविक तौर पर साल-दर-साल 1.9 प्रतिशत की गिरावट आई, जो अर्थशास्त्रियों के रॉयटर्स पोल द्वारा अपेक्षित 2.6 प्रतिशत की गिरावट की तुलना में कम गिरावट है.

 ये भी पढ़ें :- Vidhan Sabha Chunav Result: हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, तेजी से बढ़ रहीं बीजेपी की सीटें

 

Latest News

Good Friday 2025: ईसा मसीह के बलिदान का पर्व गुड फ्राइडे आज, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

Good Friday 2025: आज देशभर में गुड फ्राइडे (Good Friday 2025) मनाया जा रहा है. गुड फ्राइडे ईसाई धर्म...

More Articles Like This

Exit mobile version