Stock Market: शेयर बाजार की सपाट शुरुआत, जानें सेंसेक्स-निफ्टी की ओपनिंग लेवल

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार सतर्कता दिखाते हुए सपाट ढंग से खुला. आज रात से शुरू होने वाली दो दिवसीय अहम अमेरिकी फेड बैठक से पहले बिजनेसमैन सतर्क बने हुए हैं. ट्रेडिंग सेशन में बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स ने निगेटिव रुख के साथ ओपनिंग की. बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 22 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त लेकर 83,010 के स्‍तर पर खुला. वहीं  दूसरी ओर नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 0.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 25,396.35 के स्‍तर पर ओपेन हुआ. बैंक निफ्टी इंडेक्स 42 अंक उछलकर 52,195 के स्‍तर पर खुला. बीएसई मिडकैप सूचकांक स्थिर ट्रेड कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक मामूली गिरावट पर है.

टॉप गेनर, टॉप लूजर

कारोबार के दौरान निफ्टी में लिस्‍टेड शेयरों में ब्रिटानिया,  डिवीज लैबोरेटरीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और अपोलो हॉस्पिटल्स टॉप गेनर्स रहे. इस बीच, 17 सितंबर को निफ्टी 50 में टाटा मोटर्स, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस, मारुति सुजुकी और आयशर मोटर्स टॉप लूजर्स रहे. इसके अलावा, एनएसई ने 17 सितंबर, 2024 को बिरलासॉफ्ट, जीएनएफसी, बलरामपुर चीनी मिल्स, बंधन बैंक, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस, आरती इंडस्ट्रीज,  चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स, ग्रेन्यूल्स इंडिया, हिंदुस्तान कॉपर और आरबीएल बैंक को एफएंडओ प्रतिबंध लिस्‍ट में शामिल किया है.

इन कंपनियों के शेयर में हलचल

इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार, कैपिटल मार्केट के प्रमुख नियामक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज की लिस्टिंग मंगलवार को निर्धारित सुबह 10 बजे से ठीक पहले अंतिम समय में कार्रवाई करते हुए स्थगित कर दी. सनोफी इंडिया के साथ चल रहे विवाद में समझौता होने पर पैनेसिया बायोटेक के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई. वीफिन सॉल्यूशंस के शेयरों में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी आई. समूह ने 3 कंपनियों के अधिग्रहण का ऐलान किया है. साथ ही गुजरात सरकार के साथ सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना पर हस्ताक्षर करने से टोरेंट पावर के शेयरों में 5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें :- Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बंपर उछाल, जानिए कितना हुआ महंगा

Latest News

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल की कीमतें हुई अपडेट, जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 22 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This