Stock Market: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला. शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) आज 7 अंक की मामूली बढ़त लेकर 81,928 के स्तर पर खुला. शुरुआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 0.20 प्रतिशत यानी 163 अंक की गिरावट लेकर 81,752 पर कारोबार करते दिखा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.11 प्रतिशत यानी 28 अंक की गिरावट लेकर 25,012 के लेवल पर कारोबार करता दिखा. बता दें कि शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयर लाल निशान पर, जबकि 11 शेयर हरे निशान पर कारोबार करते दिखे. वहीं , निफ्टी पैक के 50 शेयरों में से 19 शेयर हरे निशान पर और बाकी 31 शेयर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे.
इन शेयरों में आई तेजी
शुरुआती कारोबार में निफ्टी पैक के शेयरों में सबसे अधिक तेजी एशियन पेंट में 1.22 प्रतिशत, आईटीसी में 0.92 प्रतिशत, बीपीसीएल में 0.88 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया में 0.87 प्रतिशत और हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.79 प्रतिशत देखी गई. इससे इतर टाटा मोटर्स में 4.28 प्रतिशत, ओएनजीसी में 2.05 प्रतिशत, हिंडाल्को में 0.95 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 0.94 प्रतिशत और एचडीएफसी लाइफ में 0.83 प्रतिशत की गिरावट आई.
निफ्टी ऑटो में सबसे अधिक गिरावट
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की, तो सबसे अधिक गिरावट निफ्टी ऑटो में 0.78 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके अलावा निफ्टी बैंक में 0.33 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.28 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.12 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.29 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.49 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.41 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.61 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.08 प्रतिशत और निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.34 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई.
इससे इतर निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेर में 0.64 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.46 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.51 प्रतिशत और निफ्टी एफएमसीजी में 0.48 प्रतिशत की तेजी देखी गई.
ये भी पढ़ें :- Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दाम जारी, जानें आपके शहर में क्या है लेटेस्ट रेट?