Foreign Exchange Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे सप्ताह धन की बारिश हुई है. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने इसको लेकर ताजा आंकड़े जारी किया है. इन आंकड़ों के अनुसार 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 6.396 बिलियन डॉलर बढ़कर 642.49 बिलियन डॉलर पहुंच गया है. यह अब तक का सर्वोच्च लेवल है.
आरबीआई ने दी जानकारी
आरबीआई ने विदेश मुद्रा भंडार की जानकारी शुक्रवार को साझा की. भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया कि एक सप्ताह पहले भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार 10.47 बिलियन डॉलर की वृद्धि के साथ 636.095 अरब डॉलर के शीर्ष पर पहुंच गया था. बीते दो हफ्तों में भारत के विदेशी मुद्रा भंडार करीब 16.86 अरब डॉलर बढ़ी है. केंद्रीय बैंक द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 15 मार्च को समाप्त सप्ताह में फॉरेन करेंसी एसेट्स यानी विदेशी मुद्रा आस्तियां भी 6.034 अरब डॉलर के वृद्धि के साथ 568.386 अरब डॉलर तक हो गई है. विदेशी मुद्रा आस्तियां को विदेशी मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा माना जाता है.
भारत का गोल्ड रिजर्व इतना बढ़ा
रिजर्व बैंक ने देश के गोल्ड रिजर्व के बारे में भी जानकारी दी. आरबीआई ने बताया कि 5 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में देश के गोल्ड रिजर्व की कीमत 42.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 51.14 अरब डॉलर तक पहुंच गया है. इस दौरान एसडीआर में भी वृद्धि हुई है, जोकि 6.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.276 अरब डॉलर पहुंच गया है. उधर इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड यानी अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) के पास भारत का आरक्षित जमा 12.9 करोड़ डॉलर की वृद्धि लेकर 4.689 अरब डॉलर हो गया है.
ये भी पढ़ें :-
- भोजशाला में ASI सर्वे का दूसरा दिन आज, मुस्लिम पक्ष की मांग- नए सिरे से सर्वे हो…!
- Bhutan News: भूटान में भारत के सहयोग से निर्मित आधुनिक अस्पताल का PM मोदी ने किया उद्घाटन
- PM मोदी ने राम मनोहर लोहिया को बताया भारतीय राजनीति का स्तंभ, ‘शहीद दिवस’ पर स्वतंत्रता सेनानियों को अर्पित की श्रद्धांजलि