विदेशी मुद्रा भंडार पहली बार 700 अरब डॉलर के पार, Forex Reserve में दुनिया की चौथी अर्थव्यवस्था बना भारत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Forex Reserve: देश का विदेशी मुद्रा भंडार (forex reserve) पहली बार 700 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्‍तर को पार कर गया है. यह रिकॉर्ड फॉरेक्‍स रिजर्व के लगातार सातवें हफ्ते तक बढ़ते के बाद बना है. 27 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान फॉरेक्‍स रिजर्व में 12.6 अरब डॉलर की भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई. शुक्रवार को आरबीआई द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी मुद्रा भंडार 704.8 अरब डॉलर होने का अनुमान है. इसके साथ ही भारत चीन, जापान और स्विटजरलैंड के बाद इस मुकाम पर पहुंचने वाला चौथा देश बन गया है.

30 बिलियन डॉलर तक पहुंचा विदेशी निवेश

साल 2024 में अब तक विदेशी निवेश 30 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुका है, जिसका मुख्य कारण स्थानीय ऋण में निवेश है, जिसे प्रमुख जेपी मॉर्गन सूचकांक में शामिल किया गया है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के अर्थशास्त्री गौरा सेन गुप्ता ने बताया कि पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार से मुद्रा की अस्थिरता कम होती है, क्योंकि जरूरत पड़ने पर भारतीय रिजर्व बैंक के पास हस्तक्षेप करने की पर्याप्त शक्ति होती है. इसके अलावा इससे निवेशकों का विश्वास बढ़ता है, जिससे अचानक पूंजी के बाहर जाने का खतरा कम हो जाता है.

फॉरेक्‍स रिजर्व के मामले में यह देश टॉप पर  

बता दें कि चीन का विदेशी मुद्रा भंडार भारत से करीब 5 गुना है. अमेरिका के बाद चीन दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्‍यवस्‍था है, लेकिन फॉरेक्स रिजर्व के मामले में दूर-दूर तक कोई इसके आसपास नहीं है. साल की पहली तिमाही में चीन का विदेशी मुद्रा भंडार करीब 3500 अरब डॉलर था. इस लिस्ट में जापान दूसरे नंबर पर है. उसका फॉरेक्स रिजर्व करीब 1,300 अरब डॉलर है. यूरोपीय देश स्विट्जरलैंड इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. इस देश के पास करीब 900 अरब डॉलर का फॉरेक्‍स रिजर्व है. अमेरिका गोल्ड रिजर्व के मामले में सबसे आगे है. अमेरिका के सरकारी खजाने में करीब 8,133 टन सोना जमा है.

शक्तिकांत दास के कार्यकाल में रिकॉर्ड उछाल

भारत के फॉरेक्‍स रिजर्व में सबसे बड़ी साप्ताहिक उछाल अगस्त 2021 में आई थी. उस दौरान यह 16.6 अरब डॉलर बढ़ा था. मार्च 2024 से विदेशी मुद्रा भंडार में 58.4 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है, जबकि पिछले साल के तुलना में 117.9 अरब डॉलर की तेजी आई है. आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल में देश के विदेशी भंडार में अब तक की सबसे तेज मासिक वृद्धि दर्ज की गई है. 70 महीनों की अवधि में फॉरेक्‍स रिजर्व $4.2 अरब प्रति माह रही. उनके कार्यभार संभालने के बाद से इसमें $298 अरब की तेजी देखने को मिली.

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh Encounter: कंधे पर नक्सलियों के शव को लेकर जंगल से लौटे जवान

 

Latest News

Nobel Prize 2024: इस दिन से शुरू होगी नोबेल पुरस्कारों की घोषणाएं, जानिए किस-किस क्षेत्र के लोग होंगे सम्मानित

Nobel Prize 2024: इस समय दुनियाभर के कई देशों में युद्ध का माहौल है साथ ही कई देश शरणार्थी...

More Articles Like This