भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में तगड़ी वृद्धि, इतने बिलियन डॉलर का आया उछाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Forex Reserve: विदेशी मुद्रा भंडार में तगड़ी वृद्धि हो रही है. देश का विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) 10 मई को समाप्त सप्ताह में 2.56 अरब डॉलर बढ़कर 644.15 अरब डॉलर हो गया. शुक्रवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसकी जानकारी दी. इससे पिछले हफ्ते में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 3.67 अरब डॉलर बढ़कर 641.59 अरब डॉलर पहुंच गया था. इसके पहले लगातार तीन सप्ताह इसमें गिरावट दर्ज की गई थी. 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 648.56 अरब डॉलर के नये ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था.

आरबीआई ने जारी की डेटा

भारतीय रिजर्व बैंक ने डेटा जारी किया. जारी आंकड़ें के अनुसार, 10 मई को समाप्त सप्ताह में मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा मानी जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 1.49 अरब डॉलर बढ़कर 565.65 अरब डॉलर पर पहुंच गई. डॉलर के संदर्भ में उल्लेखित विदेशी मुद्रा आस्तियों में विदेशी मुद्रा भंडार में रखे गए पाउंड, यूरो और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं की घट-बढ़ का प्रभाव शामिल होता है.

स्वर्ण भंडार में भी वृद्धि

आरबीआई ने कहा कि समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान स्वर्ण आरक्षित भंडार का मूल्य 1.07 अरब डॉलर बढ़कर 55.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया. विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 50 लाख डॉलर बढ़कर 18.06 बिलियन डॉलर हो गया. रिजर्व बैंक के अनुसार, समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) के पास भारत की आरक्षित जमा 40 लाख डॉलर घटकर 4.495 बिलियन डॉलर पर पहुंच गई.

ये भी पढ़ें :- Stock Market: आज भी खुला है भारतीय शेयर बाजार, इन स्टॉक्स में दिख रही तेजी

 

Latest News

शिवसेना नेता मनीषा कायंदे का बड़ा बयान, बोलीं- ‘एग्जिट पोल के नतीजे उत्साहवर्धक हैं…’

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात बजे वोटों की गिनती शुरु हो...

More Articles Like This

Exit mobile version