Forex Reserves Of India: पिछले महीने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद भारत का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार चौथे सप्ताह गिर गया. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, 25 अक्टूबर को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.463 अरब अमेरिकी डॉलर कम होकर 684.805 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया.
गिरावट से पहले हाई लेवल पर पहुंचता था भंडार
आंकड़ों से पता चलता है कि इससे पहले के तीन हफ्तों में भंडार क्रमशः 3.7 अरब अमेरिकी डॉलर, 10.7 अरब अमेरिकी डॉलर और 2.16 अरब अमेरिकी डॉलर कम हुआ. इस हालिया गिरावट से पहले भंडार 704.885 अरब अमेरिकी डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया था.
एक साल तक की टेंशन नहीं
मालूम हो कि फॉरेक्स रिजर्व का पर्याप्त बफर घरेलू आर्थिक गतिविधि को ग्लोबल झटकों से बचाने में मदद करता है. शुक्रवार के आंकड़ों के मुताबिक, वर्तमान में सोने का भंडार 68.527 बिलियन अमरीकी डॉलर है. अनुमान बताते हैं कि भारत का फॉरेक्स रिजर्व अब अनुमानित आयात के लगभग एक साल को कवर करने के लिए पर्याप्त है. इससे पहले साल 2023 में, भारत ने अपने फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व में लगभग 58 बिलियन अमेरीकी डॉलर जोड़े. यह साल 2022 में 71 बिलियन अमेरिकी डॉलर की गिरावट के विपरीत है.
ये भी पढ़ें :- श्रीलंका में पूर्व राष्ट्रपति के विशेषाधिकार पर सियासी घमासान, जानें पूरा मामला