India Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार एक बार फिर घट गया है. इससे पहले वाले सप्ताह में भारतीय मुद्रा भंडार में कमी आई थी. भारतीय रिजर्व बैंक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 13 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 1.9 बिलियन डॉलर घटकर 653 बिलियन डॉलर पर आ गया. इसके साथ ही यह छह महीने के निचले स्तर पर आ गया है. बता दें कि बीते 28 जून के बाद से भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अपने सबसे निचले स्तर पर आया है.
छह महीने के निचले स्तर पर पहुंचा भंडार
आरबीआई के आंकड़ों के मुताबिक, इससे एक सप्ताह पहले भी भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इसमें 3.235 बिलियन डॉलर की बड़ी गिरावट आई थी. इसी के साथ विदेशी मुद्रा भंडार अब कम होकर 652.869 बिलियन डॉलर हो गया है. बीते ढाई महीने में केवल 29 नवंबर को समाप्त सप्ताह में फॉरेक्स रिजर्व में 1.51 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला. उससे पहले तो, लगातार 8 सप्ताह से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में कमी देखी जा रही है.
फॉरेन करेंसी एसेट्स में भारी कमी
विदेशी मुद्रा आस्तियों में गिरावट के वजह से कुल भंडार में गिरावट दर्ज की गई, जो सप्ताह के दौरान 3 बिलियन डॉलर कम हो गई. अब अपना एफसीए भंडार घट कर USD 562.576 बिलियन रह गया है. मालूम हो कि देश के कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक अहम हिस्सा होता है. डॉलर में अभिव्यक्त किये जाने वाले विदेशी मुद्रा आस्तियों में पौंड, यूरो और येन जैसे गैर अमेरिकी मुद्राओं में आई घट-बढ़ के प्रभावों को भी शामिल किया जाता है.
बढ़ा गोल्ड रिजर्व
बीते सप्ताह अपने गोल्ड रिजर्व यानी स्वर्ण भंडार में बढ़ोत्तरी आई है. आंकड़ो के अनुसार, 13 दिसंबर 2024 को समाप्त सप्ताह में भारत के स्वर्ण भंडार में 1.121 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. साथ ही अब अपना सोने का भंडार बढ़ कर USD 68.056 बिलियन पर पहुंच गया है.
ये भी पढ़ें :- प्रतापगढ़ः मां ने तीन मासूम बच्चों संग मौत को लगाया लगे, जांच में जुटी पुलिस