Free Trade Agreement: भारत ने चार देशों के यूरोपीय समूह ‘EFTA’ के साथ वस्तुओं, सेवाओं और निवेश में परस्पर व्यापार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रविवार (10 मार्च) को एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर किए. बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल से 7 मार्च को इस समझौते को मंजूरी मिल गई थी. इस समझौते के बाद भारत और ईएफटीए में शामिल चार देश (आइसलैंड, लाइकेस्टाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड) के साथ वस्तुओं, सेवाओं और निवेश में व्यापार आसानी से बढ़ा सकेगा.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बैठक की अध्यक्षता
भारत-ईएफटीए व्यापार समझौते पर बैठक की केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अध्यक्षता की. चार देशों के यूरोपीय संगठन ईएफटीए देशों के साथ भारत के बढ़ते निवेश और व्यापार का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, बढ़ते व्यापार और निवेश की वजह से हम विश्वास और महत्वाकांक्षा के एक नए स्तर पर पहुंच गए हैं.
डिजिटल व्यापार, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं, परिवहन और रसद, औद्योगिक मशीनरी, जैव प्रौद्योगिकी जैसे विविध क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में ईएफटीए देशों का वैश्विक नेतृत्व रहा है. एफीटए और भारत के बीच फार्मास्यूटिकल्स, रसायन, खाद्य प्रसंस्करण और स्वच्छ ऊर्जा सहयोग के नए द्वार खुलेंगे.
भारत ईएफटीए देशों को हर संभव सहायता देगा और उद्योग और व्यवसायों को न केवल प्रतिबद्ध लक्ष्यों को प्राप्त करने, बल्कि उनसे आगे बढ़ने की सुविधा भी देगा. पीयूष गोयल ने आगे कहा कि “यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ के साथ व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर करना लगभग 15 वर्षों की कड़ी मेहनत की परिणति का प्रतीक है.” उन्होंने कहा,”संयोग से आज का दिन भी है अंतर्राष्ट्रीय अद्भुतता दिवस. इससे अधिक अद्भुत क्या हो सकता है?”
ये भी पढ़े: PM Modi: PM मोदी ने किया गाजीपुर के रेल सह रोड पुल का लोकार्पण, सोनवल के लिए रवाना हुई ट्रेन