अडाणी ग्रुप के चेयरमैन 70 की उम्र में छोड़ देंगे पद, इन्हें सौंपेंगे अरबों डॉलर का साम्राज्य

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Adani Group Chairman Gautam Adani’s Big Announcement: दिग्‍गज बिजनेसमैन और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी (Gautam Adani) ने बड़ी घोषणा की है. गौतम अडाणी ने 70 साल के उम्र में अपना पद छोड़ने का ऐलान किया है. साथ ही उन्‍होंने ये भी बताया कि 2030 के दशक की शुरुआत में वो कंपनी की जिम्‍मेदारी नए मालिक को सौंप देंगे. बता दें कि अडाणी ग्रुप के चेयरमैन ने इसका खुलासा ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू किया है. 62 वर्षीय गौतम अडानी इंटरव्‍यू में कहा कि जब वे रिटायर होंगे तो उनके चार उत्तराधिकारी- बेटे करण और जीत के अलावा भतीजे प्रणव और सागर वंशजों के मुताबिक पारिवारिक ट्रस्ट के बराबर लाभार्थी होंगे.

कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट के जरिए दी जाएगी हिस्सेदारी

मामले की जानकारी रखने वाले लोगों का हवाला देते हुए ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि एक कॉन्फिडेंशियल एग्रीमेंट ग्रुप की कंपनियों में भागीदारी को उत्तराधिकारियों को ट्रांसफर करने का निर्देश देगा. इस मामले में न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने अडाणी समुह से जवाब मांगने की कोशिश की, लेकिन उन्हें तत्काल प्रभाव से इसका उत्‍तर नहीं मिला.

अडाणी ग्रुप में अभी किसके पास कौन-सा पद

अडाणी ग्रुप की वेबसाइट के मुताबिक दिग्‍गज कारोबारी गौतम अडाणी के बड़े बेटे करण अडाणी, अडाणी पोर्ट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उनके छोटे बेटे जीत अडाणी, अडाणी एयरपोर्ट्स के डायरेक्टर हैं. वहीं भतीजे प्रणव अडाणी, अडाणी एंटरप्राइजेज के डायरेक्टर हैं और सागर अडाणी, अडाणी ग्रीन एनर्जी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर हैं.

कौन बनेगा अडाणी ग्रुप का चेयरमैन

करण अडाणी और प्रणव अडाणी चेयरमैन बनने के लिए सबसे मजबूत उम्मीदवार के तौर पर देखे जा रहे हैं. गौतम अडानी ने बताया कि “बिजनेस की स्थिरता के लिए उत्तराधिकार बहुत अहम है. मैंने ये विकल्‍प दूसरी पीढ़ी पर छोड़ दिया है क्योंकि बदलाव जैविक, क्रमिक और काफी व्यवस्थित होना चाहिए.”

संकट में पूरा परिवार मिलकर लेगा फैसले

वहीं अडाणी के बच्चों ने बताया कि जब गौतम अडाणी रिटायरमेंट लेंगे तो संकट या किसी बड़ी रणनीतिक कॉल की स्थिति में पूरा परिवार मिलकर निर्णय लेना जारी रखेगा. ये रिपोर्ट ऐसे समय में आई है, जब अडाणी ग्रुप की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की पहली तिमाही में दोगुने से अधिक मुनाफा हासिल किया है. बात करें अडानी ग्रुप के पोर्टफोलियो की तो इसमें 10 सूचीबद्ध कंपनियां हैं, जिसका कुल मार्केट कैप करीब 21.3 हजार करोड़ डॉलर है. ग्रुप का कारोबार इंफ्रास्ट्रक्चर, शिपिंग, पोर्ट्स, सीमेंट, सोलर एनर्जी आदि सेक्टर में फैला है.

ये भी पढ़ें :- Paris Olympics 2024: आज ये भारतीय एथलीट्स देश के लिए ला सकते हैं मेडल, यहां जानिए 05 अगस्त का शेड्यूल

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This