FY23 में धीमी पड़ी GDP की रफ्तार, 7.2 फीसदी की दर से बढ़ी देश की इकोनॉमी

New Delhi: केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2022-2023 (FY23) और चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारत की GDP ग्रोथ 6.1 फीसदी रही है. वहीं पूरे वित्तीय वर्ष 2022-23 में भारत की GDP ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी रही है. यह जानकारी एनएसओ (NSO) द्वारा जारी किए गए आंकड़ों से मिली है. पूरे वित्त वर्ष 2023 में देश की विकास दर रिजर्व बैंक के अनुमान से ज्यादा है.

RBI ने 7 फीसदी ग्रोथ का अनुमान लगाया था. वहीं FY22 में 9.1 फीसदी की विकास दर की तुलना में यह धीमी है. बता दें कि GDP के आंकड़े किसी भी देश के लिए बेहद जरूरी डाटा होता है. दरअसल, ये देश की अर्थव्यवस्था की पूरी तस्वीर दिखाते हैं. NSO के आंकड़ों के अनुसार, वर्ष 2022-23 में स्थिर (2011-12) कीमतों पर वास्तविक GDP या GDP ₹160.06 लाख करोड़ का स्तर प्राप्त करने का अनुमान है, जबकि वर्ष 2021-22 के लिए GDP का पहला संशोधित अनुमान ₹149.26 लाख करोड़ था.

2022-23 के दौरान वास्तविक GDP में वृद्धि 2021-22 में 9.1 फीसदी की तुलना में 7.2 फीसदी अनुमानित है. वर्ष 2022-23 में नॉमिनल GDP या मौजूदा कीमतों पर GDP 16.1 फीसदी की ग्रोथ रेट दिखाते हुए 2021-22 में ₹234.71 लाख करोड़ के मुकाबले ₹272.41 लाख करोड़ के स्तर को प्राप्त करने का अनुमान है. 2022-23 की चौथी तिमाही में स्थिर (2011-12) कीमतों पर GDP ₹43.62 लाख करोड़ अनुमानित है, जबकि 2021-22 की चौथी तिमाही में ₹41.12 लाख करोड़ था, जो 6.1 फीसदी की ग्रोथ दर्शाता है.

2022-23 की चौथी तिमाही में मौजूदा कीमतों पर GDP 71.82 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान लगाया गया है, जबकि 2021-22 की चौथी तिमाही में यह 65.05 लाख करोड़ रुपये था, जो 10.4 फीसदी की वृद्धि दर्शाता है.

सरकार के लिए राहत की खबर, राजकोषीय घाटे में आई कमी
देश का राजकोषीय घाटा वित्त वर्ष 2023 में कम होकर GDP के 6.4% रहा. यह केंद्र सरकार के लक्ष्य के मुताबिक है. इसके पहले वित्त वर्ष 2022 में देश का राजकोषीय घाटा 6.7% रहा था। कंट्रोलर जनरल ऑफ अकाउंट्स ने बुधवार, 31 मई को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2023 में केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा 17.33 लाख करोड़ रुपये रहा, जो GDP का 6.4 फीसदी है.

Latest News

Gold Silver Price Today: नवरात्रि में सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी, चांदी के भाव स्थिर; जानिए आज का रेट

Gold Silver Price Today, 05 October 2024:  मां भगवती के उपासना के महापर्व नवरात्रि का समय चल रहा है....

More Articles Like This

Exit mobile version