Go Digit IPO Subscription Status: गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ के लिए दूसरे दिन रिटेल इन्वेस्टर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. बीएसई डेटा के मुताबिक, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के आईपीओ (Go Digit) का सब्सक्रिप्शन स्टेटस भारतीय समयानुसार 15:43 बजे तक 67 प्रतिशत रहा है. दूसरे दिन गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) के लिए रिजर्व हिस्से को धीमी गति से लेकिन लगातार सब्सक्राइब किया जा रहा है, जबकि योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) का हिस्सा अभी बहुत कम सब्सक्राइब हुआ है.
कल तक लगा सकेंगे बोली
रिटेल व्यक्तिगत निवेशकों (RIIs) के हिस्से अभी तक 2.43 गुना बुक हुए हैं. गैर संस्थागत निवेशकों (NIIS) श्रेणी को 64 % सब्सक्राइब किया गया है. वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व हिस्सा अभी तक 09% बुक किया गया है. भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के निवेश वाला इश्यू पूरी तरह से बुक होने की कोशिश कर रहा है.
गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ सब्सक्रिप्शन 17 मई को बंद हो जाएगा. आईपीओ के जरिए कंपनी 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 2,615 करोड़ रुपये से ज्यादा इकट्ठा करना चाहती है.
गो डिजिट लेटेस्ट जीएमपी
इन्वेस्टरगेन.कॉम के मुताबिक, गो डिजिट आईपीओ (Go Digit IPO) के लिए ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) गुरुवार को 7 रुपये प्रति शेयर चल रहा है. हालांकि, कुछ दिन पहले तक यह 42 रुपये तक था. इससे ऐसा मालूम होता है कि गो डिजिट आईपीओ शेयरों के लिए अनुमानित लिस्टिंग गेन 7 रुपये हो सकता है, जो तय किए गए आईपीओ प्राइस बैंड के अपर एंड 272 रुपये की तुलना में 2.57% ज्यादा है. ग्रे मार्केट प्रीमियम’ दिखाता है कि निवेशक प्राइस बैंड से कितना ज्यादा पेमेंट करने के लिए तैयार है.
गो डिजिट आईपीओ के बारे में डिटेल्स
आईपीओ के जरिए कंपनी 258 से 272 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ 2,615 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाने का टारगेट रखी है. इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग में 54,766,392 शेयरों की बिक्री पेशकश (OFS) के साथ 1,125 करोड़ रुपये के मूल्य के शेयरों का ताजा इश्यू भी शामिल है. इन्वेस्टर ज्यादा से ज्यादा 55 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं. वहीं, योग्य संस्थागत खरीदारों (QIBs) के लिए 75%, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 % और रिटेल निवेशकों के लिए शेष 10 % हिस्सा रिजर्व रखा गया है. बता दें कि आईपीओ खुलने के बाद पहले दिन गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस आईपीओ की सदस्यता स्थिति 36 प्रतिशत रही है.
ये भी पढ़ें :- भारत के सभी मसालों पर ब्रिटेन की सख्ती, आयात पर कड़ी जांच शुरू