SBI Big Announcement: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने होम लोन लेन वालों के लिए खुशखबरी दी है. एसबीआई ने होम लोन के साथ-साथ पर्सनल लोन लेने वालों को बड़ी राहत दी है. बैंक ने विभिन्न ऋणों पर लागू EBLR और रेपो लिंक्ड उधार रेट में कटौती का ऐलान किया है. यह स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पिछले सप्ताह अपनी एमपीसी बैठक में रेपो दर में 25 आधार अंकों (BPS) की कटौती करके 6.50 प्रतिशत से 6.25 प्रतिशत करने के निर्णय के बाद आया है. नए रेट आज यानी 15 फरवरी 2025 से लागू हो गए हैं.
EBLR और RLLR में कटौती
बता दें कि आरबीआई ने पिछले हफ्ते रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती का ऐलान किया था, जिसके बाद अब EBLR और RLLR में कटौती किया है. हालांकि, बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट्स और बेंचमार्क प्राइम लेंडिंग रेट्स में कोई परिवर्तन नहीं किया है. आरबीआई की ओर से ईबीएलआर में कटौती की वजह से होम लोन लेने वाले लोगों की बड़ी राहत मिलेगी. उनकी ईएमआई कम होगी.
क्या होता है EBLR?
EBLR यानी एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट है. एसबीआई ने 01.10.2019 से अपने फ्लोटिंग रेट होम लोन को लिंक करने के लिए रेपो रेट को एक्सटर्नल बेंचमार्क के तौर पर अपनाया है. सभी फ्लोटिंग रेट होम लोन की ब्याज दरें एक्सटर्नल बेंचमार्क से जुड़ी होती हैं. इसलिए ईबीएलआर दर में कटौती का लाभ सीधा होम लोन लेने वालों को मिलेगा.
अब कितना है रेट?
ईबीएलआर में 0.25 प्रतिशत यनी 25 आधार अंक की कमी की गई है. इसका मतलब यह है कि ईबीएलआर से जुड़े ऋण (जैसे कि होम लोन, पर्सनल लोन और अन्य खुदरा ऋण) लेने वालों को कम ब्याज का लाभ मिल सकता है. अभी तक ईबीएलआर 9.15 प्रतिशत + सीआरपी + बीएसपी था. लेकिन वह 15 फरवरी यानी आज से 8.90 प्रतिशत + सीआरपी + बीएसपी हो गया है.
ये भी पढ़ें :- Google Chrome यूजर्स हो जाएं सावधान! भारत सरकार ने जारी की चेतावनी, नजरअंदाज करना पड़ सकता है महंगा