Petrol Diesel Price Cut: आने वाले कुछ दिनों में सरकार बड़ा तोहफा दे सकती है. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि आने वाले दिनों में सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल की कीमत कम करने की तैयारी चल रही है. मई 2022 के बाद से अब तक पेट्रोल-डीजल के रेट में कटौती नहीं की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) नई तेल की कीमतों की घोषणा कर सकती हैं. पेट्रोल-डीजल की कीम करने की मुख्य वजह आने वाला लोकसभा चुनाव को माना जा रहा है.
महंगाई दरों में बढ़ोत्तरी
हाल ही में महंगाई दर में इजाफा देखा गया, ये आंकड़े नवंबर के थे. आने वाले कुछ महीनों में लोकसभा चुनाव होने को हैं. इसको देखते हुए सरकार महंगाई पर लगाम लगाने के लिए एक्शन प्लान तैयार कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से प्रॉफिटेबिलिटी, अंडर रिकवरी और कटौती की संभावना का पूरा प्रेजेंटेशन पीएमओ को भेज दिया गया है. वहीं, गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में GoM ने भी इन्फ्लेशन पर लगाम के लिए जरूरी प्वाइंट पर चर्चा की.
इन तीन वजहों से हो सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती
1. आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMCs) ने पेट्रोल-डीजल पर अंडर रिकवरी खत्म कर दी है. वहीं, कंपनियों ने पिछले ढेढ़ साल से तेल की कीमतों में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है. माना जा रहा है कि OMC अंडर रिकवरी के तहत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में इजाफे से होने वाले नुकसान की भरपाई कर रही थीं. जैसे ही अंडर रिकवरी खत्म होगी, पेट्रोल के रेट में 9 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 3-4.50 रुपये प्रति लीटर की कटौती हो सकती है.
2. तेल के दामों में दामों में कटौती का दूसरा कारण है कि मई 2022 के बाद से तेल की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है. इस वजह से तेल कंपनियां पिछली तीन तिमाही से लगातार फायदे में हैं. उधर इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत एक दायरे में है. यह भी एक मुख्य कारण हो सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय तेल कंपनियों ने वित्त वर्ष 2023-24 के तीसरे तिमाही (जुलाई-सितंबर) में 47,817 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाया.
3. आपको बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में एक समानता देखने को मिली है. इस वजह से भारतीय तेल कंपनियों पर तेल की कीमतों को कम करने का जबाव बढ़ गया है. आज यानी शुक्रवार को क्रूड ऑयल की कीमतों में जरा सा उछाल देखने को मिला है. आज अंतराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई क्रूड मामूली तेजी के साथ 72.14 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 77.69 डॉलर प्रति बैरल दर्ज की गई. वहीं, मई 2022 में ब्रेंट क्रूड की कीमत 113 डॉलर प्रति बैरल के आस पास थी. उस समय तेल कंपनियों के नुकसान को देखते हुए टैक्स में कटौती की गई थी.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: नीतीश कुमार बने JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह का इस्तीफा