Stock Market: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी आज शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. सपाट शुरुआत के बाद शेयर बाजार में आखिरी कुछ घंटों में तेजी लौटी. जिसके बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 445.29 अंक की बढ़त लेकर 80,248.08 के स्तर पर बंद हुआ.
इस तरह एक बार फिर सेंसेक्स 80,000 के पार पहुंच गया. एनएसई निफ्टी में भी आज अच्छी तेजी दिखी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (NSE Nifty) में 146.15 अंकों की तेजी लेकर 24,277.25 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स में शामिल अल्ट्राटेक सीमेंट, जेएसडब्ल्यू, अडाणी पोर्ट्स, टेक महिंद्रा, महिंद्रा, मारुति, टाटा आदि शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई.
शुरुआती करोबार में कैसा था बाजार का हाल
बता दें कि आज शुरुआती कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार के सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट दर्ज की गई. विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी से मार्केट की धारणा प्रभावित हुई. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 493.84 अंक की गिरावट लेकर 79,308.95 के स्तर पर पहुंच गया था. एनएसई निफ्टी 122.45 अंक फिसलकर 24,008.65 के स्तर पर था.
ये भी पढ़ें :- India vs Australia Test: ऐसा क्या हुआ जो ऑस्ट्रेलिया के PM बने कमेंटेटर, पहुंच गए ड्रेसिंग रूम