EPFO के 68 लाख पेंशनधारकों को सरकार का बड़ा तोहफा! देशभर में लागू हुआ CPPS, पढ़ें क्या होगा फायदा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
EPFO News: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 68 लाख पेंशनधारकों के लिए खुशखबरी है. ईपीएफओ पेंशनधारक अब किसी भी बैंक से पेंशन निकाल सकेंगे. ईपीएफओ (EPFO) ने देश भर में अपने सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट्स सिस्टम (CPPS) लागू करने का काम पूरा कर लिया है. ये काम दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया गया था. दिसंबर 2024 तक 68 लाख से ज्यादा एंप्लाई पेंशन स्कीम यानी EPS पेंशनर्स को करीब 1570 करोड़ रुपये की पेंशन बांटी जा चुकी है.

देश में कहीं भी किसी भी बैंक, शाखा से अपनी पेंशन निकालें

केंद्रीय मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कहा, इस बदलाव के बाद पेंशनर्स को देश में कहीं भी किसी भी बैंक, किसी भी शाखा से अपनी पेंशन को निकालने में कोई दिक्कत नहीं आएगी. इस फैसले का सीधा अर्थ है कि अब EPFO पेंशनर्स देश के किसी भी रीजनल ईपीएफओ दफ्तर से अपनी पेंशन निकाल सकते हैं. सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम को देश के सभी 122 रीजनल ईपीएफओ दफ्तरों में लागू कर लिया गया है.

EPFO के एडवांस फीचर्स का लाभ देने की कोशिश

मनसुख मंडाविया ने कहा, सेंट्रलाइज्ड पेंशन पेमेंट सिस्टम के जरिए EPFO ​​सेवाओं को एडवांस बनाने और हमारे पेंशनर्स के लिए फैसिलिटी के साथ ट्रांसपेरेंसी सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता दिखाई देती है. सीपीपीएस का पहला पायलट प्रोजेक्ट अक्टूबर 2024 में जम्मू, करनाल और श्रीनगर रीजनल ऑफिस में सफलतापूर्वक पूरा किया गया था. इसके तहत कुल 11 करोड़ पेंशन 49,000 ईपीएस पेंशनर्स को बांटी गईं. दूसरा पायलट कार्यक्रम देश के 24 रीजनल ऑफिसेज में सफल तरीके से पूरा किया गया. इन 24 स्थानीय दफ्तरों के जरिए कुल 9.3 लाख से ज्यादा पेंशनर्स को 213 करोड़ रुपये की पेंशन बांटी गई.

मांडविया ने शेयर किया पोस्ट

केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने इस बात की जनकारी सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट साझा करके दी. उन्होंने कहा, इसके जरिए फिजिकल वैरिफिकेशन की जरूरत खत्म होगी और पेंशन डिस्ट्रीब्यूशन को बेहद आसान तरीके से डिस्बर्स किया जा सकेगा. इस रोलआउट के साथ हम पेंशन सर्विस डिस्ट्रीब्यूशन में एक नया मानदंड स्थापित कर रहे हैं.
Latest News

Nepal: विमान के इंजन में लगी आग, काठमांडू में कराई गई आपात लैंडिंग

Nepal: नेपाल की बुद्धा एयरलाइंस के एक विमान की काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी...

More Articles Like This

Exit mobile version