कमाई का बेहतरीन मौका! अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 9 नए IPO, जानें डिटेल्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

IPO Next Week:  शेयर बाजार में आईपीओ ने इन दिनों धूम मचा रखा है. छोटे से लेकर बड़ी कंपनियों के आईपीओ बाजार में आ रही हैं. कई आईपीओ से निवेशकों ने खूब पैसा कमाया है. शेयर बाजार के मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट में आईपीओ के लिहाज से सितंबर पिछले 14 साल में काफी व्यस्त होने वाला है. इस महीने में अब तक 28 से अधिक कंपनियां बाजार में एंट्री कर चुकी हैं. वहीं आने वाले सप्‍ताह में कुल 9 नए आईपीओ आने वाले हैं. इनमें दो  मैनबोर्ड आईपीओ और सात एसएमई आईपीओ शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते कौन-कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्‍च कर रही हैं.

केआरएन हीट एक्सचेंजर आईपीओ 

KRN Heat Exchanger IPO 341.95 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ 25 से 27 सितंबर के बीच बोली लगाने के लिए खुलेगा. इसकी लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 220 रुपये की इश्यू प्राइस के मुकाबले  101.36 प्रतिशत यानी 223 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा.

थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस एनएसई एसएमई

थिंकिंग हैट्स एंटरटेनमेंट सॉल्यूशंस 15.09 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ है. यह 25 से 27 सितंबर के बीच खुलेगा और 3 अक्टूबर इसकी लिस्टिंग होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 44 रुपये के इश्यू प्राइस के तुलना में 34.09 प्रतिशत यानी 15 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा.

मनबा फाइनेंस आईपीओ (Manba Finance IPO) 

यह 150.84 करोड़ रुपये का मैनबोर्ड आईपीओ है. मनबा फाइनेंस का आईपीओ में 23 सितंबर से 25 सितंबर के बीच बोली लगा सकेंगे. इसकी लिस्टिंग 30 सिंतबर को होगी. कंपनी का शेयर ग्रे मार्केट में 120 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 प्रतिशत यानी 60 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा है.

रैपिड वाल्व्स (इंडिया)  Rappid Valves (India) NSE SME

यह 30.41 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ है. यह आईपीओ 23 सितंबर को खुलेगा और 25 सितंबर को बंद होगा. स्‍टॉक्‍स लिस्टिंग 30 सितंबर को होगी.

WOL3D एनएसई एसएमई WOL3D NSE SME

यह 25.56 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 23 सितंबर का खुलेगा. 25 सितंबर हो बंद हो जाएगा. 30 सिंतबर इसकी लिस्टिंग को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 150 रुपये के इश्यू प्राइस के तुलना में 36.67 प्रतिशत यानी 55 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा है.

यूनिलेक्स कलर्स एंड केमिकल्स एनएसई एसएमई 

यह 31.32 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ  है. इस आईपीओ में 25 से 27 सितंबर के बीच बोली लगा सकेंगे. लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होगी.

टेकएरा इंजीनियरिंग एनएसई एसएमई 

टेकएरा इं‍जीनियरिंग का 35.90 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 25 सितंबर को खुलेगा. इसमें आप 27 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे. इसकी भी लिस्टिंग 3 अक्टूबर को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 82 रुपये के इश्यू प्राइस के तुलना में 10 रुपये यानी 12.20 प्रतिशत के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा.

फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल एनएसई एसएमई 

फोर्ज ऑटो इंटरनेशनल का 31.10 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 26 सितंबर को खुलेगा. 30 सितंबर को बंद हो जाएगा. चार अक्‍टूबर को लिस्टिंग होगी.

सहस्र इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस 

यह 186.16 करोड़ रुपये का एसएमई आईपीओ 26 सितंबर को खुलेगा और 30 सितंबर को बंद हो जाएगा. लिस्टिंग 4 अक्टूबर को होगी. ग्रे मार्केट में कंपनी का शेयर 283 रुपये के इश्यू प्राइस के तुलना में 15.19 प्रतिशत यानी 43 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार करता दिखा.

ये भी पढ़ें :- US: साउथ कैरोलाइना में कैदी को जहरीला इंजेक्शन लगाकर दी गई मौत की सजा, जानें पूरा मामला

 

Latest News

VOM: चंद्रयान-3 के बाद अब शुक्र ग्रह पर है इसरो की नजर! भारत जल्द लॉन्च करेगा वीनस ऑर्बिटर मिशन

Venus Orbiter Mission: चंद्रयान-3 और गगनयान के बाद अब भारत की नजर वीनस पर बनी हुई है. ऐसे में...

More Articles Like This

Exit mobile version