निवेश का बढ़िया मौका, SK Finance ला रही 2200 करोड़ का IPO

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SK Finance IPO: आईपीओं में निवेश करने वालों के लिए एक बढ़िया मौका मिलने वाला है. वाहन और कारोबार के लिए कर्ज देने वाली नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) SK Finance ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 2,200 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सेबी के पास शुरुआती डॉक्‍यूमेंट जमा कराए हैं.

बुधवार को दाखिल डॉक्‍यूमेंट के अनुसार, आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे. इसके अलावा प्रवर्तकों व निवेशक शेयरधारकों द्वारा 1,700 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (OFS) भी लाई जाएगी. नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) दो खंड- वाहन और सूक्ष्म, लघु ए‍वं मझोले उद्यम (एमएसएमई) के लिए कर्ज देती है. दिसंबर, 2023 तक इसकी 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 535 शाखाएं थीं.

टीबीओ टेक लाएगी 1,000 करोड़ का IPO 

ट्रैवल डिस्ट्रीब्यूशन फर्म कंपनी टीबीओ टेक लिमिटेड इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) के माध्‍यम से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की प्‍लान कर रही है. आईपीओ दस्तावेज मुताबिक, 8 मई से 10 मई को खुलेगा. एंकर (बड़े) निवेशक सात मई को बोली लगा सकेंगे.

कंपनी के पहले सार्वजनिक निर्गम में 400 करोड़ रुपये तक के ताजा शेयर और प्रवर्तकों तथा निवेशकों द्वारा 1.25 करोड़ शेयर की ऑफर फार सेल (ओएफएस) शामिल है. टीबीओ टेक वैश्विक यात्रा और पर्यटन उद्योग में एक अग्रणी यात्रा वितरण मंच है. यह 30 जून 2023 तक 100 से अधिक देशों में खरीदारों और आपूर्तिकर्ताओं को सर्विस दे रहा था.

8 मई को खुलेगा आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ  

निजी इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन समर्थित आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने अपने 3,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी ने बयान में कहा कि बोली लगाने के लिए उसका आईपीओ 8 मई को खुलेगा. निवेशक 10 मई तक बोली लगा सकेंगे.

आईपीओ के अंतर्गत 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड के तरफ से 2,000 करोड़ रुपये की ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) लाए जाएंगे. फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत भागीदारी है और आईसीआईसीआई बैंक की 1.18 प्रतिशत है.

ये भी पढ़ें :- Stock Market: ऑल टाइम हाई पर खुला शेयर बाजार, इन शेयरों में आई तेजी

 

More Articles Like This

Exit mobile version