अगले हफ्ते पैसा कमाने का बेहतरीन मौका! लॉन्च होंगे ये 7 धांसू IPO

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Next Week IPO Calendar: अगर आप भी स्‍टॉक मार्केट में IPO के जरिए निवेश करते हैं तो अगले हफ्ते पैसा कमाने का बेहतरीन मौका मिलने वाला है. अगले हफ्ते 7 नए आईपीओ दस्तक दे रहे हैं, जिसमें  2 आईपीओ मेन बोर्ड के और 5 आईपीओ एसएमई बोर्ड के हैं. वहीं अगले हफ्ते 14 आईपीओ की लिस्टिंग होने वाली है. आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते आखिर कौन-कौन सी कंपनियां अपना आईपीओ लॉन्‍च करने वाली है.

आर्केड डेवलपर्स आईपीओ

आर्केड डेवलपर्स मेन बोर्ड आईपीओ है. इसके लिए सब्सक्रिप्शन 16 सितंबर से शुरू होगा और 19 सितंबर को खत्म होगा. इस आईपीओ का इश्‍यू प्राइज 410 करोड़ रुपए है. जिसमें 3.2 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू होंगे. प्रत्येक शेयर के लिए प्राइस बैंड 121 से 128 रुपए के बीच रखा गया है. एक लॉट में 110 स्‍टॉक हैं. इसके लिए 14,080 रुपये लगाना होगा. इसकी लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी.

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल आईपीओ

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल भी मेन बोर्ड आईपीओ है. इस आईपीओ में आप 16 सितंबर से 19 सितंबर तक बोली चला सकेंगे. इसका इश्‍यू साइज 777 करोड़ रुपए है. कंपनी ने 500 करोड़ रुपए के 1.9 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है और 277 करोड़ मूल्य रुपए के 1.05 करोड़ शेयरों का ओएफएस शामिल किया है. इसके लिए प्राइज बैंड 249 से 263 रुपए रखा गया है. एक लॉट में 57 स्‍टॉक हैं. इसके लिए 14,991 रुपये लगाना होगा और इसकी लिस्टिंग 24 सितंबर को होगी.

एसएमई बोर्ड के आईपीओ

अगले हफ्ते 5 आईपीओ एसएमई बोर्ड के भी लॉन्‍च होने वाले हैं. इनमें ओसेल डिवाइसेस, पेलाट्रो, पैरामाउंट स्पेशलिटी फोर्जिंग्स, बाइकवो ग्रीनटेक और एसडी रिटेल लोगो शामिल हैं. इनमें एक लॉट बुक कराने के लिए निवेशकों को 1.18 लाख रुपये से 1.31 लाख रुपये के बीच पैसा लगाना होगा.

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

वहीं अगले हफ्ते 14 आईपीओ की लिस्टिंग होनी है. इनमें मेन बोर्ड के 4 आईपीओ बजाज हाउसिंग फाइनेंस, टॉलिन्स टायर्स, पीएन गाडगिल ज्वैलर्स और क्रॉस शामिल हैं. वहीं एसएमई सेक्टर में 10 आईपीओ की लिस्टिंग होगी। इनमें Trafiksol ITS Technologies, Excellent Wires and Packaging, SPP Polymers, Gajanand International, Share Samadhan आदि शामिल हैं.

ये भी पढ़ें :- कनाडा जाने से दूरी क्यों बना रहे भारतीय छात्र? अपने ही फैसले में फंसती जा रही ट्रूडो सरकार!

More Articles Like This

Exit mobile version