भारतीय एयरलाइन्स का शानदार प्रदर्शन, नवंबर में 12 प्रतिशत अधिक घरेलू यात्रियों ने किया सफर

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

हवाई यातायात की बढ़ती मांग के बीच भारतीय एयरलाइन कंपनियों ने नवंबर में घरेलू मार्गों पर 1.42 करोड़ यात्रियों को यात्री कराई. यह एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में यह लगभग 12% प्रतिशत अधिक है. घरेलू बाजार हिस्सेदारी में इंडिगो ने 63.6% हिस्सेदारी के साथ अग्रणी स्थान बनाए रखा, जबकि एयर इंडिया 24.4% के साथ दूसरे स्थान पर रही. वहीं, अकासा एयर और स्पाइसजेट ने क्रमशः 4.7% और 3.1% हिस्सेदारी प्राप्त की. हालांकि, एलायंस एयर की हिस्सेदारी 0.7% पर स्थिर रही.

यात्रियों की संख्या 1,464.02 लाख

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी-नवंबर 2024 के बीच घरेलू एयरलाइनों द्वारा ले जाए गए यात्रियों की संख्या 1,464.02 लाख रही, जो पिछले वर्ष के समान अवधि में 1,382.34 लाख थी। इस दौरान, कुल मासिक वृद्धि 11.90% रही, जो नवंबर में 142.52 लाख यात्रियों तक पहुंची.

ऑन टाइम परफॉर्मेंस में आई गिरावट

नवंबर में अनुसूचित घरेलू एयरलाइन्स के ऑन टाइम परफॉर्मेंस में गिरावट देखी गई, विशेष रूप से Bengaluru, Delhi, Hyderabad और मुंबई हवाई अड्डों के लिए. इंडिगो का OTP 74.5% रहा, जबकि अकासा एयर और स्पाइसजेट का OTP क्रमशः 66.4% और 62.5% दर्ज किया गया. एयर इंडिया और एलायंस एयर का OTP क्रमशः 58.8% और 58.9% रहा.

Latest News

ताइवान में टीपीपी के संस्थापक को वेन-जे पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप, हो सकती है 28 साल से अधिक की सजा

Taiwan corruption: ताइवान में अभियोजकों ने राष्ट्रपति पद के पूर्व उम्मीदवार और ‘ताइवान पीपुल्स पार्टी’ के संस्थापक को वेन-जे...

More Articles Like This