शेयर बाजार में लौटी हरियाली, जानें सेंसेक्स-निफ्टी में कितना आया उछाल

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Stock Market: लोक सभा चुनाव 2024 के परिणामों में बीते 4 जून को भाजपा को अकेले अपने दम पर स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से सदमे में जा चुके बाजार ने बुधवार को अच्छी रिकवरी के साथ कारोबार की शुरुआत की है. आज सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्स 511.99 अंक की तेजी के साथ 72591.04 के स्‍तर पर पर था, जबकि एनएसई निफ्टी 167.15 अंक की बढ़त के साथ 22,051.65 के स्‍तर पर कारोबार करते दिखा. इससे पहले  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का बेंचमार्क सेंसेक्स आज बाजार खुलते ही 518.51 अंक उछलकर 72597.56 के स्‍तर पर कारोबार का आगाज किया. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 148.35 अंक की बढ़त लेकर 22032.85 के स्‍तर पर कारोबार करता दिखा.

नफा-नुकसान वाले शीर्ष शेयर

एनएसई के निफ्टी पर ओएनजीसी, एमएंडएम, बीपीसीएल, एचयूएल, टाटा स्टील के शेयर टॉप गेनर रहे, जबकि हिंडाल्को, एलएंडटी, पावर ग्रिड कॉर्प, एक्सिस बैंक और अपोलो हॉस्पिटल्स घाटे में रहे. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 5 जून को 12,436.22 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 3,318.98 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिक्री की. वहीं, आज कुछ कंपनियां अपने तिमाही नतीजों का ऐलान करेंगी, जिनमें अरिहंत इंस्टीट्यूट, मैकनैली भारत इंजीनियरिंग, सैंडू फार्मास्यूटिकल्स, नेचुरो इंडियाबुल, सुपर क्रॉप सेफ और टोयम स्पोर्ट्स शामिल हैं.

आज का कारोबारी ट्रेंड

सेक्‍टोरल सूचकांकों की बात करें तो अलग-अलग सेक्टरों में एफएमसीजी, आईटी, मीडिया, फार्मा, प्राइवेट बैंक और हेल्थकेयर सूचकांक हरे निशान में कारोबार करते दिखे, जबकि पीएसयू बैंक, मेटल, रियल्टी, तेल एवं गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, बैंक, ऑटो और वित्तीय सेवा सूचकांक लाल निशान में दिखे. शुरुआती ट्रे‍डिंग सेशन में व्यापक बाजार लाल निशान पर था, बीएसई स्मॉलकैप में 1.20 प्रतिशत तथा बीएसई मिडकैप में 0.45 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है. निफ्टी 50 पर मौजूद 50 में से 15 शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे.

ये भी पढ़ें :- दिल्ली में आज NDA और ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों की बैठक, एक ही फ्लाइट से दिल्ली आ रहे हैं तेजस्वी और नीतीश

Latest News

जम्मू कश्मीर में हुई बंपर वोटिंग तो पाकिस्तान को लगी मिर्ची, भारत के खिलाफ उगला जहर, UN के प्रस्ताव की भी दिलायी याद

Pakistan: पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के खिलाफ जहर उगला है. उसने जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद हो...

More Articles Like This

Exit mobile version