नहीं चलेगी अथॉरिटी और बिल्डर की मनमानी, नोएडा में शंख-थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे होम बायर्स

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Noida Flat Buyers Issues: नोएडा में घर खरीदारों की परेशानियां दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. लंबित पड़ी रजिस्ट्री और बिल्डरों की मनमानी के वजह से नोएडा की कई सोसाइटी के लाखों घर खरीदार असमंजस में हैं. इन्हीं वजहों से तंग आकर आए दिन विभिन्‍न सोसाइटियों में लोग प्रदर्शन करते रहते हैं, लेकिन अब ये फ्लैट रजिस्‍ट्री का मामला गर्माता जा रहा है.

रविवार को सेक्‍टर 77 में अलग-अलग सोसाइटी के होम बायर्स ने महापंचायत की. होम बायर्स ने बिल्‍डरों पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज तक बायर्स को उनका मालिकाना हक नहीं मिला है. होम बायर्स ने घोषणा की कि आगामी दिनों में वो शंख बजाकर और थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे.

क्या है महापंचायत का उद्देश्‍य?

दरअसल, नोएडा में बिल्डर प्राधिकरण पर आरोप लगा रहे हैं और अथॉरिटी बिल्डर पर आरोप लगा रही है. ऐसे में परेशान होकर घर खरीदारों ने महापंचायत का आयोजन किया. महापंचायत का मकसद नोएडा अथॉरिटी और बिल्डरों के खिलाफ सामूहिक कार्रवाई करना है. घर खरीदार रजिस्ट्री प्रक्रिया में तेजी लाने और सील किए गए मकानों के मुद्दे सुलझाने की मांग कर रहे हैं. होम बायर्स ने साफ कहा है कि अथॉरिटी और बिल्डर के बीच के विवाद में उन्हें बंधक नहीं बनाया जा सकता. ये उनका अधिकार है.

अब आंदोलन की राह पर घर खरीदार

साल 2014 से चली आ रही इस समस्या के समाधान के लिए घर खरीदारों ने अब आंदोलन करने की तैयारी में हैं. उनका का कहना है कि प्राधिकरण और बिल्डर के बीच चल रहे विवाद के वजह से फ्लैट बायर्स चक्की में घुन की तरह पीस रहे हैं. सोसाइटी के लोगों ने बताया कि सांसद महेश शर्मा और विधायक के साथ उनकी बैठक निरर्थक रही है. उन्‍होंने सिर्फ वादे और आश्‍वासन दिए हैं, जमीनी स्‍तर पर कुछ भी नहीं किया है. यहां तक कि सीईओ नोएडा अथॉरिटी के साथ संयुक्‍त बैठक भी नहीं की है.

महापंचायत में घर खरीदारों का बड़ा ऐलान

ऐसे में जब उनकी किसी भी तरह से सुनवाई नहीं हो रही है और उन्हें उनका मालिकाना हक नहीं मिल रहा है तो उन्होंने एक अलग उपाय निकाला है. होम बायर्स ने ऐलान किया है कि 9 और 23 फरवरी को फ्लैट बायर्स अपने घरों की बालकनी से शंख और थाली बजाकर सीएम योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकर्षित करेंगे. इसके बाद मार्च में उपवास भी रखने की प्‍लानिंग हैं. इसके अलावा 26 जनवरी के दिन घर खरीदारों ने सांसद और विधायक को काले झंडे दिखाने का ऐलान किया है.

ये भी पढ़ें :- बाजार में अस्थिरता के बावजूद 75 प्रतिशत बढ़ा प्रतिभूति लेनदेन कर संग्रह

 

Latest News

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत, जानिए क्या कहा?

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत विधानसभा के 23 न्याय पंचायतों में हो रही खेल प्रतियोगिताओं के दौरान सोमवार...

More Articles Like This

Exit mobile version