Hurun Rich List 2024: मुंबई बनी एशिया की अरबप‍ति राजधानी, बीजिंग को पछाड़ा, ये है ग्लोबल रैंक

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hurun Rich List 2024: दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक मुंबई सात साल बाद एक बार फिर अपना खोया हुआ रूतबा हासिल कर ली है. मायानगरी मुंबई ने अब चीन की राजधानी बीजिंग को पछाड़कर एशिया की अरबपतियों (Billionaires) के लिस्‍ट में टॉप किया है. हुरुन रिसर्च (Hurun Research) की Global Rich List 2024 में यह जानकारी सामने आई है. रिच लिस्‍ट के मुताबिक, मुंबई में 92 अरबपति हैं, जबकि बीजिंग में 91 अरबपति हैं. हालांकि अगर देश की बात करें तो चीन में कुल 814 अरबपति हैं जबकि भारत में अरबपतियों की संख्‍या 271 हैं.

दुनियाभर में मुंबई को कौन सा स्थान?

एशिया में शहरों की बात की जाए तो मुंबई एशिया की अरबपतियों की राजधानी बनी है. वहीं, दुनियाभर के हिसाब से देखें तो मुंबई अब तीसरे नंबर पर है. हुरुन रिसर्च की लिस्ट के अनुसार, न्‍यूयॉर्क शहर पहले स्‍थान पर है, यहां 119 अरबपतियों का घर है. ग्‍लोबल रिच लिस्‍ट 2024 में न्यूयॉर्क को सात साल के बाद पहली रैंक मिली है. लंदन की 97 अरबपतियों के साथ दूसरी रैंक हैं. जानकारी दें कि इस साल मुंबई मे 26 अरबपति बढ़े हैं, जबकि बीजिंग में 18 अरबपति कम हुए हैं. हालांकि, ग्लोबल रैंकिग में भारत के अरबतियों की स्थिति थोड़ी सी कमजोर है.

मुंबई के अरबपतियों की कुल संपत्ति कितनी?

महंगी शहर मुंबई के सभी अरबपतियों की कुल मिला कर संपत्ति 37 लाख करोड़ रुपये है. पिछले वर्ष की तुलना में इस आंकड़े में 47 प्रतिशत की बढ़ोत्‍तरी हुई है. वहीं, बीजिंग के अरबपतियों की कुल संपत्ति करीब 22 लाख करोड़ रुपये है. बता दें कि बीजिंग के अरबपतियों की कुल संपत्ति में पिछले वर्ष के मुकाबले 28 प्रतिशत की कम हुई है. सपनों का शहर मुंबई के वेल्थ सेक्टर्स में एनर्जी और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं. मुकेश अंबानी जैसे अरबपतियों ने इन सेक्टर्स से अच्छा-खासा मुनाफा उठाया है. रियल एस्टेट के खिलाड़ी मंगल प्रभात लोढ़ा (और परिवार) को सबसे ज्यादा वेल्थ मिली है.

इन अरबपतियों की वैश्विक रैंकिंग में हुआ सुधार

रिच लिस्ट के मुताबिक, मुकेश अंबानी की संपत्ति में बढ़ोतरी के साथ 10वें नंबर पर रहे, जिसका श्रेय मुख्य रूप से रिलायंस इंडस्ट्रीज को जाता है. गौतम अदाणी की संपत्ति में बढ़त के साथ वह ग्‍लोबल रैंकिंग पर 8 पायदान ऊपर 15वें नंबर पर हैं. एचसीएल के शिव नादर और उनके परिवार की संपत्ति और ग्‍लोबल रैंकिंग दोनों में सुधार हुआ है.  वह 34 नंबर पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें :- Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने ED कस्टडी से स्वास्थ मंत्रालय को भेजा निर्देश, सौरभ भारद्वाज ने किया ये दावा!

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version