देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में हुंडई, 25000 करोड़ जुटाने का है प्लान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hyundai Motor India IPO: इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में निवेश करने वालों के लिए अच्‍छी खबर है. दक्षिण कोरिया की कंपनी ऑटो मैन्युफैक्चरर हुंडई (Hyundai) की भारतीय इकाई जल्द ही घरेलू शेयर बाजार में आईपीओ लॉन्‍च करने की तैयारी कर रही है. कंपनी आईपीओ के जरिए 25 हजार करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. हुंडई मोटर की इंडियन यूनिट ने आईपीओं के लिए सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर जमा करवाया है. रॉयटर्स के रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को दाखिल किए गए पेपर के अनुसार कंपनी 17.5 प्रतिशत हिस्‍सेदारी घटा सकती है.

देश का सबसे बड़ा आईपीओ

अगर सेबी से कंपनी के आईपीओ को मंजूरी मिल जाती है, तो यह भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक निर्गम होगा. यह दो साल पहले आए एलआईसी के 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ को भी पछाड़ देगा. सेबी को जमा कराए गए पेपर्स के अनुसार कंपनी कुल 14.2 करोड़ स्‍टॉक्‍स बेच सकती है. कंपनी आईपीओ के जरिए कोई भी नया शेयर रिलीज नहीं करेगी. मतलब की सभी शेयर ऑफर फॉर सेल के अंतर्गत ही जारी किए जाएंगे. हुंडई का आईपीओ भारतीय उद्योग के लिए एक अहम मील का पत्थर साबित होगा. देश की सबसे बड़ी वाहन विनिर्माता मारुति सुजुकी के वर्ष 2003 में लिस्‍टेड होने के बाद हुंडई प्रारंभिक शेयर बिक्री की पेशकश करने वाली यह पहली वाहन निर्माता कंपनी होगी.

दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता

भारत में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के मामले में वित्त वर्ष 2024 में हुंडई दूसरी सबसे बड़ी कार मेकर रही है. पहले नंबर पर मारुति सुजुकी रही. हुंडई इंडिया ने वित्त वर्ष 2023 में 60 हजार करोड़ रुपये का रेवन्यू किया था. वहीं, 4,653 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था.

ये भी पढ़ें :- Ukraine Peace Summit: यूक्रेन शांति वार्ता में नहीं शामिल होंगे चीन-पाकिस्तान, भारत भेजेगा हाई लेवल डेलिगेशन

 

 

More Articles Like This

Exit mobile version