Reporter
The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारत के आतिथ्य क्षेत्र में पिछले साल यानी 2024 में छोटे शहरों का प्रभाव बढ़ा है. सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों की सभी होटल लेनदेन में करीब आधी हिस्सेदारी थी. रियल एस्टेट सलाहकार जेएलएल ने एक रिपोर्ट में कहा कि 2024 में करीब 25 सौदे हुए. इनमें मुख्य रूप से व्यवसाय और अवकाश स्थलों, दोनों तरह की संपत्तियां शामिल थीं.
रिपोर्ट के अनुसार, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों की ओर एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है, जो सभी होटल लेनदेन का लगभग आधा हिस्सा था. इसके साथ ही उद्योग की पहुंच अधिक व्यापक हुई. इस रुझान के कारण अमृतसर, मथुरा, बीकानेर और ऐसे ही कई अन्य स्थानों पर गुणवत्तापूर्ण आवास उपलब्ध हो सकेंगे.
रिपोर्ट में कहा गया कि इस दौरान हुए कुल लेनदेन में अति धनी व्यक्तियों, पारिवारिक कार्यालयों और निजी होटल मालिकों का योगदान 51% रहा. इसके बाद 34% हिस्सेदारी के साथ सूचीबद्ध होटल कंपनियों का स्थान रहा. मालिक-संचालकों और रियल एस्टेट डेवलपर्स ने क्रमशः 8% और सात प्रतिशत का योगदान दिया.