अमेरिका को पछाड़ भारत ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बना दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन बाजार

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

5G Smartphone Market: वर्तमान समय में भारत चीन को पीछे छोड़ दुनिया का सबसे बड़ा बाजार बन गया है. विश्‍व की लगभग सभी बड़ी कंपनियां भारत में कारोबार करना चाहती है. इसके पीछे का मुख्‍य वजह डिमांड का अधिक होना है. भारत एक विकासशील देश है और यहां बढ़ती आबादी बढ़ते मांग का कारण बन रही है. इसी वजह से भारत ने 2024 की पहली छमाही में 5G स्मार्टफोन बाजार में अमेरिका को पछाड़ कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन मार्केट बन गया है.

क्या कहती है रिपोर्ट?

अमरीका को पीछे छोड़ भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5जी बाजार बन गया है. काउंटरपॉइंट रिसर्च की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी, सैमसंग और वीवो जैसे ब्रांड्स के सस्‍ते स्मार्टफोन्स की वजह से भारत, चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5G स्मार्टफोन मार्केट बन गया है.ग्‍लोबल लेवल पर 5G स्मार्टफोन की बिक्री में 20 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई. आईफोन 15 और 14 सीरीज की पॉपुलैरिटी से एपल 25 प्रतिशत से ज्‍यादा मार्केट शेयर के साथ सबसे आगे रहा. सैमसंग 21 प्रतिशत से अधिक शेयर के साथ दूसरे नंबर पर और शाओमी तीसरे पर रहा.

वृद्धि में भारत का महत्वपूर्ण योगदान

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस वृद्धि में भारत का महत्वपूर्ण योगदान है. भारत में शाओमी को तीन अंकों की वृद्धि मिली, जबकि मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, और चीन में इसे दो अंकों की बढ़ मिली. भारत, चीन, और अन्य एशियाई बाजारों में वीवो ने भी अच्‍छी प्रग‍ति की. अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के साथ मोटोरोला टॉप-10 में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ब्रांड बन गया है, खासकर कैरिबियन, लैटिन अमेरिका, भारत, मध्य पूर्व, और अफ्रीका रीजन में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है.

5G स्मार्टफोन की बिक्री में तेजी जारी

काउंटरपॉइंट रिसर्च के वरिष्ठ विश्लेषक प्रचीर सिंह ने बताया कि 5G स्मार्टफोन की बिक्री लगातार बढ़ रही है, और ज्यादा सस्‍ते 5G फोन्स मार्केट में आ रहे हैं, जिससे उभरते बाजारों में लोग कम कीमतों पर 5G डिवाइस खरीद रहे हैं. कैरिबियन और लैटिन अमेरिका (CALA) 63 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ सबसे तेजी से बढ़ने वाला क्षेत्र बन गया है. इसका मुख्‍य वजह मेक्सिको और ब्राजील जैसे देश हैं. वैश्विक स्‍तर पर 5जी स्मार्टफोन की खरीद में CALA का 14 प्रतिशत और कुल 5G शिपमेंट में 6 प्रतिशत योगदान रहा. वहीं, एशिया-प्रशांत क्षेत्र ने 63 प्रतिशत वैश्विक 5G स्मार्टफोन की खरीद और 58 प्रतिशत कुल 5G शिपमेंट के साथ टॉप स्‍थान बनाए रखा.

वित्त मंत्री भी कर चुकी हैं जिक्र

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा संसद में पेश किए गए आर्थिक सर्वेक्षण 2023-24 के मुताबिक, अमेरिकी स्मार्टफोन दिग्गज एपल ने वित्त वर्ष 2023-24 में ग्‍लोबल लेवल पर बनने वाले 14 प्रतिशत आईफोन भारत में असेंबल किए. इसके साथ ही, भारत ने ग्‍लोबल इलेक्ट्रॉनिक्स एक्‍सपोर्ट में चार स्थानों की बढ़त हासिल की है. इस क्षेत्र में मोबाइल फोन सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सेगमेंट है.

ये भी पढ़े:- PM मोदी की रूस यात्रा पर बोलीं अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री- ‘जो भी व्हाइट हाउस में आता है, वह इस रिश्ते के…’

 

More Articles Like This

Exit mobile version