India Gig Economy: 90 मिलियन नौकरियां जोड़ सकती है भारत की गिग इकॉनमी, GDP में 1.25 फीसदी का करेगी योगदान

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

India Gig Economy: भारत की गिग अर्थव्यवस्था आने वाले समय में 9 करोड़ से अधिक रोजगार के अवसर पैदा कर सकती है. यह जानकारी गुरुवार को जारी हुई एक रिपोर्ट में दी गई. रिपोर्ट में बताया गया कि इससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 1.25% की वृद्धि हो सकती है. ‘फोरम फॉर प्रोग्रेसिव गिग वर्कर्स’ की रिपोर्ट में कहा गया कि ई-कॉमर्स, ट्रांसपोर्टेशन, डिलीवरी सर्विसेज और अन्य को सपोर्ट करने वाली गिग अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में 17% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (सीएजीआर) से बढ़कर 455 अरब डॉलर पहुंचने की उम्मीद है.

फोरम फॉर प्रोग्रेसिव गिग वर्कर्स के संयोजक के नरसिम्हन ने कहा, “यह रिपोर्ट बड़ी कंपनियों और गिग वर्कर्स के बीच विकसित हो रहे गतिशीलता का विश्लेषण करने का एक प्रारंभिक प्रयास प्रस्तुत करती है. यह इस क्षेत्र के भीतर चुनौतियों और अवसरों को समझने के लिए एक प्रारंभिक बिंदु है.” समूह बाद में एक औपचारिक रिपोर्ट जारी करने के लिए वैश्विक संगठनों के साथ काम करने की योजना बना रहा है जो कार्रवाई के लिए गहन सिफारिशें प्रदान करेगी.

तेजी से बढ़ने वाली है भारत की गिग इकॉनमी

वहीं, इंडिया एसएमई फोरम के अध्यक्ष विनोद कुमार (Vinod Kumar) ने बताया, भारत की गिग इकॉनमी तेजी से बढ़ने वाली है. साथ ही उम्मीद है कि 2030 तक इसमें 23.5 मिलियन गिग वर्कर काम करेंगे और जीडीपी में 1.25% का योगदान देंगे. विनोद कुमार ने आगे कहा, “टियर-2 और टियर-3 शहर विकास केंद्रों के रूप में उभर रहे हैं और प्लेटफॉर्म कल्याणकारी पहलों को आगे बढ़ा रहे हैं, ऐसे में गिग वर्क का भविष्य एआई, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स और डिजिटल इनोवेशन का लाभ उठाकर टिकाऊ, समावेशी अवसर बनाने में निहित है.”

इनगवर्न रिसर्च सर्विसेज के संस्थापक श्रीराम सुब्रमण्यन ने कहा, चूंकि ऐसे श्रमिक अक्सर संगठित और असंगठित श्रम के बीच ग्रे जोन में आते हैं, जिससे लाभ और संसाधन प्रभावित होते हैं, इसलिए प्लेटफॉर्म कंपनियां गिग वर्कर्स के लिए बेहतर कामकाजी परिस्थितियों को प्राथमिकता दे रही हैं, जिसमें मानसून के दौरान टिकाऊ रेनकोट प्रदान करने से लेकर आराम करने के लिए जगह बनाने और खराब मौसम के दौरान पानी की सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है.

Amazon, Zomato और स्विगी जैसी कंपनियां गिग वर्कर्स के लिए सुरक्षित

उन्होंने कहा, “अमेजन, वॉलमार्ट की फ्लिपकार्ट, जोमैटो और स्विगी जैसी कंपनियां अपने कर्मचारियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से उपायों को लागू कर रही हैं, जो गिग वर्कर्स के लिए सुरक्षित और अधिक सहायक है. हालांकि, उन्होंने कहा कि अमेजन इंडियन वर्कर्स एसोसिएशन या गिग एंड प्लेटफॉर्म सर्विसेज वर्कर्स यूनियन जैसे संगठनों की सक्रियता, जिसके बारे में उन्होंने आरोप लगाया कि वे स्वार्थ से प्रेरित हैं, वास्तविक प्रगति को कमज़ोर करने का जोखिम उठाती है और संभावित रूप से उन कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाती है जिनका वे प्रतिनिधित्व करने का दावा करते हैं.

पॉलिसी कंसेंसस सेंटर की संस्थापक निरुपमा सुंदरराजन ने भी पूर्णकालिक और गिग वर्कर्स को समान मानने के खिलाफ चेतावनी दी. “जबकि गिग वर्कर्स के लिए सामाजिक लाभ आवश्यक हैं, पूर्णकालिक रोजगार और गिग कार्य के बीच अंतर बनाए रखना महत्वपूर्ण है. दोनों को समान करने से श्रम बाजार बाधित हो सकता है, पूर्णकालिक भूमिकाओं की अपील कम हो सकती है और उत्पादकता और आर्थिक स्थिरता प्रभावित हो सकती है.”

Latest News

यूक्रेन से युद्ध के बीच उत्तर कोरिया पहुंचे रूसी रक्षामंत्री, अमेरिका ही नहीं पूरे NATO में मची खलबली

Russia Ukraine War: यूक्रेन से युद्ध के बीच सैन्य वार्ता के लिए रूसी रक्षा मंत्री आंद्रेई बेलौसोव शुक्रवार को...

More Articles Like This

Exit mobile version