India Tea Export: दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
भारतीय चाय बोर्ड द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, भारत ने वर्ष 2024 में 255 मिलियन किलोग्राम चाय निर्यात किया. इसके साथ ही श्रीलंका को पछाड़ भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक देश बन गया है. इसी क्रम में केन्या ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है. भू-राजनीतिक तनावों के कारण वैश्विक बाजार में अनिश्चितताओं के बावजूद भारत का चाय निर्यात 2024 में 255 मिलियन किलोग्राम पर पहुंच गया, जो 10 साल का उच्चतम स्तर है. 2024 में देश के निर्यात में 2023 में दर्ज 231.69 मिलियन किलोग्राम के इसी आंकड़े से 10% की जोरदार वृद्धि हुई. भारत के निर्यात का मूल्य 2023 के 6,161 करोड़ रुपए से 15 फीसदी बढ़कर 2024 में 7,111 करोड़ रुपए हो गया.
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के लघु चाय उत्पादक संघ के सचिव विजय गोपाल चक्रवर्ती ने चाय उद्योग में भारत के बढ़ते कद की तारीफ की. उन्होंने बताया कि चाय उद्योग के क्षेत्र में पिछले साल 2024 में बहुत अच्छी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जो उससे पहले के दो-तीन साल में देखने को नहीं मिली थी. आंकड़ों पर नजर डालें तो 2024 में भारत ने रिकॉर्ड 25.467 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात किया, जो पिछले दशक में सबसे ज्यादा है. इतने अधिक निर्यात से 7,111 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, यानी औसत कीमत 280 रुपये प्रति किलोग्राम रही.
वहीं, 2023 में 23.169 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात हुआ था, जिसकी औसत कीमत 265.91 रुपये प्रति किलोग्राम थी.” उन्‍होंने बताया, अंतर्राष्ट्रीय चाय समिति की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका को पछाड़कर भारत अब वैश्विक चाय निर्यात में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. भारत अब केवल चीन और केन्या से पीछे है. नए साझेदार के बारे में उन्होंने बताया, “रूस हमारे चाय का पारंपरिक साझेदार था, लेकिन भारतीय चाय के लिए विश्व में नए दरवाजे खुल गए हैं.
भारत के चाय निर्यात का करीब 70% हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, ईरान, इराक, सऊदी अरब, चीन, जर्मनी और तुर्की जैसे देशों को जाता है. यह हैरानी वाली बात है कि तुर्की में हर एक आदमी साल में छह किलोग्राम तक चाय पीता है. तुर्की का बाजार भी हमारे लिए नया है.” चाय उद्योग को लेकर भविष्य के लक्ष्य के बारे में उन्होंने कहा, “हम लोगों ने चाय उद्योग में एक बड़ा लक्ष्य रखा है. हम 2030 तक पूरे विश्व में 30 करोड़ किलोग्राम चाय का निर्यात करना चाहते हैं. देश में कुल 140 करोड़ किलोग्राम चाय का उत्पादन होता है, जिसमें 110 करोड़ किलोग्राम की बिक्री घरेलू बाजार में होतीहै। देश में चाय उद्योग को लेकर जो ट्रेंड देखने को मिल रहा है, वह बहुत ही उत्साहजनक है. भविष्य में इसमें और वृद्धि देखने को मिलेगी.”
Latest News

चिली के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में भारत की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन, ट्रंप नीति केा लेकर कही ये बात

Gabriel Boric Font: इन दिनों चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक फॉन्ट भारत दौरे पर है. इसी बीच बुधवार को उन्‍होंने भारतीय विश्व मामलों...

More Articles Like This

Exit mobile version