घरेलू हवाई यात्रियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में 5 लाख से ज्यादा यात्रियों ने भरी उड़ान

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Aviation: भारत में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या ने नया रिकॉर्ड बनाया है. भारत में एक दिन के अंदर कुल 505412 घरेलू यात्रियों ने उड़ान भरी. यह पहली बार है जब एक दिन में घरेलू विमान यात्रियों की संख्या 5 लाख के आंकड़े को पार कर गई. देश के कई एयरपोर्टों पर कल आने-जाने वाले यात्रियों का जमावड़ा रहा. एयरपोर्ट्स पर आने वाले और एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी आई है.

कल 5 लाख से अधिक घरेलू यात्रियों ने उड़ान भरी

भारत के कई राज्यों में स्थित हवाई अड्डों पर कल यानी 17 नवंबर को एक दिन में कुल 505412 घरेलू यात्रियों ने उड़ान भरी. हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की इतनी बड़ी संख्या ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. कल कुल 3173 घरेलू विमानों ने उड़ान भरी और 3164 घरेलू विमानों का आगमन हवाई अड्डो पर हुआ, जिसमें कुल 502198 यात्री आए और 505412 यात्रियों ने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया. वहीं, देश में कुल 6337 घरेलू विमान का आगमन और प्रस्थान हुआ. ऐसा पहली बार हुआ है जब देश में एक साथ इतने लोगों ने हवाई यात्रा की हो. यह देश में हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को भी दिखाता है.

दिवाली के बाद से बढ़ी है संख्या

दिवाली के बाद से ही रोज हवाई यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है. नवंबर के महीने में स्कूलों में छुट्टियों और शादियों के हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्‍तरी हुई है. पिछले दो सप्‍ताह में लगातार हवाई यातायात में उछाल देखन को मिला है, जहां 8 नवंबर को 4.9 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की थी, जिसके बाद से लगातार हवाई यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है.

देश की इकॉनामी पर सकारात्‍मक प्रभाव

बीते 9 नवंबर को पूरे देश की सभी एयरलाइंस से कुल 4.96 लाख यात्रियों ने सफर किया था. वहीं, 14, 15 और 16 नवंबर को 4.97 लाख, 4.99 लाख, और 4.98 यात्रियों ने यात्री की थी. इन सभी यात्राओं का रिकॉर्ड कल यानी 17 नवंबर को टूट गया. इस समय विमान यातायात में इजाफा देश की कई एयरलाइंस के लिए अच्छी खबर है. इससे न केवल एविएशन कंपनियों को फायदा होगा, बल्कि देश की इकॉनामी में भी इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें :- रूस में लोगों ने कृष्ण भजन गाकर किया पीएम मोदी का स्वागत, यहां देखिए वीडियो

Latest News

नोएडा में पुलिस की इनामी बदमाशों से हुई मुठभेड़, अपराधियों को लगी गोली, गिरफ्तार

नोएडाः रविवार की देर रात यूपी के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई....

More Articles Like This