भारतीय कंपनियों ने साल 2024 में QIP के जरिए जुटाए रिकॉर्ड ₹1.21 लाख करोड़ रुपये

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIPs) के जरिए फंड जुटाना 2024 में ऑल टाइम टाई पर पहुंच गया, जो किसी कैलेंडर वर्ष में पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. प्राइम डेटाबेस द्वारा कंपाइल आंकड़ों के मुताबिक, भारतीय कंपनियों ने नवंबर तक QIP के जरिए 1,21,321 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह पिछले कैलेंडर ईयर में जुटाए गए 52,350 करोड़ रुपये की तुलना में दो गुना से भी अधिक की बढ़ोतरी है.

क्यूआईपी के जरिए 82 कंपनियों ने जुटाई पूंजी

प्राइम डेटाबेस के संकलित आंकड़ों के मुताबिक, इस तेज वृद्धि के पीछे भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) की मजबूत स्थिति और उच्च मूल्यांकन महत्वपूर्ण कारण रहे हैं. इस साल नवंबर तक 82 कंपनियों ने क्यूआईपी के जरिए पूंजी जुटाई है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में केवल 35 कंपनियों ने 38,220 करोड़ रुपये जुटाए थे. वही, विश्लेषकों का मानना है कि बाजार की लचीलापन ने इस वृद्धि को बढ़ावा दिया और कंपनियां क्यूआईपी (QIP) के माध्यम से पूंजी जुटाने के लिए आगे भी इसे जारी रखेंगी.

वेदांता और zomato ने 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाए

क्यूआईपी के जरिए धन जुटाने में प्रमुख योगदान देने वाली कंपनियों में वेदांता समूह, ज़ोमैटो, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस, और वरुण बेवरेजेस शामिल हैं. वेदांता और Zomato ने 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाए, जबकि अडानी एनर्जी और वरुण बेवरेजेस ने भी 8,373 करोड़ रुपये और 7,500 करोड़ रुपये का योगदान दिया.

वित्तीय स्थिति की मजबूती के लिए QIPs का सहारा

इसके अलावा, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) ने 6,438 करोड़ रुपये, गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने 6,000 करोड़ रुपये, और KEI इंडस्ट्रीज (KEI Industries) ने 2,000 करोड़ रुपये जुटाए। पंजाब नेशनल बैंक, JSW एनर्जी, और प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स जैसी सरकारी कंपनियों ने भी अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए क्यूआईपी का सहारा लिया.

क्यूआईपी के माध्यम से धन जुटाने में मिली सफलता

जेएम फाइनेंशियल क्यूआईपी लेन-देन के लिए शीर्ष लीड मैनेजर के रूप में उभरा है, जिसने 16 मुद्दों को संभाला। जेएम फाइनेंशियल के प्रबंध निदेशक चिराग गांधी ने कहा, “कंपनियों ने मजबूत बाजार स्थितियों और उच्च मूल्यांकन का लाभ उठाया, जिससे क्यूआईपी के माध्यम से धन जुटाने में सफलता मिली.”

एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है 2024

सेंट्रम कैपिटल के पार्टनर-इन्वेस्टमेंट बैंकिंग, प्रांजल श्रीवास्तव ने कहा, “2024 एक ऐतिहासिक वर्ष रहा है, जहां क्यूआईपी के जरिए कंपनियों ने रिकॉर्ड धन जुटाया, और इसने पूंजी बाजार में घरेलू निवेशकों और खुदरा भागीदारी के प्रभाव को उजागर किया.” जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, “क्यूआईपी के जरिए कंपनियों द्वारा रिकॉर्ड फंड जुटाना तेजी से बढ़ते शेयर बाजार का परिणाम है.”

QIPs का एक मील का पत्थर

इस मामले में विश्लेषकों का मानना है कि इस वर्ष क्यूआईपी की रैली से सुपरचार्ज हुआ बाजार अगले साल भी इसी रफ्तार से बढ़ सकता है. टोरेंट पावर, भारत फोर्ज, सेनको गोल्ड और सम्मान कैपिटल द्वारा दिसंबर में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाने की संभावना जताई जा रही है, जिससे 2024 भारतीय उद्योग जगत के लिए क्यूआईपी का एक मील का पत्थर साबित हो सकता है.

More Articles Like This

Exit mobile version