दुनिया पर छाएगी भारतीय इकोनॉमी! जेफरीज की रिपोर्ट में आई गुड न्यूज

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Economy: भारत एक बार फिर ‘सोने की चिड़िया’ बन सकता हैं, या यूं कहें कि आर्थिक समृद्धि का पुराना गौरव हासिल कर सकता है. भारत की डेमोग्राफी आने वाले समय में देश के विकास में अहम भूमिका निभाएगी. एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2045 तक देश में कामकाजी लोगों की संख्या में 17.9 करोड़ की वृद्धि होगी.

वर्तमान समय में भारत की कामकाजी लोगों की संख्या 96.1 करोड़ है और बेरोजगारी दर पांच वर्ष के निचले लेवल पर है. वैश्विक निवेश फर्म जेफरीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कामकाजी लोगों की संख्या (25 से 64 वर्ष की आयु) में इजाफा हो रहा है. कुल आबादी का एक बड़ा हिस्सा बचत और निवेश को लेकर पॉजिटिव है और ये बदलाव भारत को विकसित राष्ट्र बनाएंगे.

2030 तक कमाकाजी लोगों की संख्या में होगा इजाफा

जेफरीज रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कामकाजी लोगों में महिलाओं की संख्या बढ़ रही है, जो कि लेबर फोर्स बढ़ने की अहम वजह है. कामकाजी लोगों की संख्या में बढ़ोतरी में धीमापन 2030 से आना शुरू होगा. सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से अगस्त में जारी किए गए डेटा के अनुसार, भारत में श्रम बल भागीदारी दर (LFPR) 15 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोगों में अप्रैल-जून में बढ़कर 50.1 फीसदी हो गई है, जोकि अप्रैल-जून 2023 में 48.8 फीसदी थी, जो दर्शाता है कि देश में रोजगार में बढ़ोत्‍तरी हो रही है.

कमकाजी महिलाओं की बढ़ रही भागीदारी

इस साल अप्रैल से जून के बीच 15 वर्ष या उससे अधिक की उम्र की महिलाओं में LFPR दर बढ़कर 25.2 फीसदी हो गई है, जोकि 2023 की समान अवधि में 23.2 फीसदी थी. आरबीआई के डेटा के अनुसार, पिछले 10 सालों में देश में करीब 17 करोड़ लोगों को नौकरियां मिली हैं. देश में 2023-24 में 64.33 करोड़ लोगों को पास रोजगार था. जबकि 2014-15 में यह आंकड़ा 47.15 करोड़ था.

क्यों चमकता सितारा बनेगा भारत?

अर्थशास्त्रियों का कहना है कि भारत दुनिया में अभी सबसे तेज गति से आगे बढ़ रहा है. भारत एक युवा देश है, जहां वर्कफोर्स की कोई कमी नहीं है. कामकाजी महिलाओं की भी भागीदारी बढ़ रही है. देश की बड़ी आबादी इसे बड़ा मार्केट बनाता है, इसलिए दुनियाभर की कंपनियां भारत में इंवेस्‍ट बढ़ा रही है. भारत दुनिया के लिए उम्मीद की नई किरण बना है. ये भारत की विकास की रफ्तार को तेज करने और विकसित देश बनाने में मदद करेंगे. इसमें कोई शक नहीं कि आगामी समय में एक बार फिर भारत दुनिया में चमकता सितारा बनेगा.

ये भी पढ़ें :- India Bangladesh Tension: बांग्लादेश के लिए भारत बड़ा खतरा, पाकिस्तान संग मिलकर बनाना होगा परमाणु…

 

Latest News

Volcanic Eruption: आइसलैंड में फिर फटा ज्वालामुखी, 3 साल में 11वीं बार हुआ भीषण विस्फोट

Volcanic Eruption: आइसलैंड में एक बार फिर से ज्वालामुखी विस्फोट होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक,...

More Articles Like This