भारतीय पासपोर्ट की बढ़ी ताकत, 124 देशों में वीजा प्रक्रिया हुआ आसान

Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Indian Passport Visa Facilities: अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारतीय पासपोर्ट की ताकत बढ़ती जा रही है. इससे भारतीयों के लिए वीजा प्रक्रिया और यात्रा के रास्‍ते आसान हो गए है. बता दें कि वर्तमान में अगर आपके पास इंडियन पासपोर्ट है तो आप बिना किसी चिंता के दुनिया के 124 देशों में सफर कर सकते हैं. इन देशों की यात्रा पर जाने के लिए वीजा लेने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है. इनमें ई-वीजा फैसिलिटी, वीजा फ्री फैसिलिटी और वीजा ऑन अराइवल फैसिलिटी जैसी सुविधाएं शामिल हैं, जिससे विदेशी यात्रा का अनुभव आसान और किफायती बन गया है.

वीजा प्रक्रिया सरल होने से फायदा  

वीजा प्रक्रिया सरल होने से वीजा के लिए कड़ी मशक्‍कत नहीं करनी पड़ेगी. वीजा केंद्र जाने की जरूरत नहीं होती है. जिन देशों में अराइवल वीजा सुविधा होती है, वहां पहुंचकर आसानी से वीजा लिया जा सकता है. इतना ही नहीं, वीजा मुक्त देशों में यात्रा करने पर वीजा शुल्क की बचत होती है. वीजा की आसान प्रक्रिया और शुल्क की कमी से विदेश यात्रा सस्ती और ईजी हो जाती है.

इन 58 देशों में शुरू हुई ई-वीजा फैसिलिटी

अल्बानिया, अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, अर्जेंटीना, आर्मेनिया, ऑस्ट्रेलिया, अज़रबैजान, बहरीन, बेनिन, बोत्सवाना, बुर्किना, फासो, कैमरून, इंडोनेशिया, जापान, जॉर्डन, कजाकिस्तान, केन्या, चिली, कोटे डी आइवर, जिबूती, मिस्र, इथियोपिया, गैबॉन,जॉर्जिया, गिनी हांगकांग, किर्गिस्तान, लाओस, मलावी, मलेशिया, मोल्दोवा, मंगोलिया, मोरक्को, मोजाम्बिक, म्यांमार, नामीबिया, न्यूजीलैंड, ओमान, दक्षिण सूडान, फिलीपींस, गिनी गणराज्य, रूस, साओ टोम और प्रिंसिपे, सिंगापुर, श्रीलंका, सूरीनाम, सीरिया, ताइवान, ताजिकिस्तान, तंजानिया, टोगो, त्रिनिदाद और टोबैगो, तुर्की, यूएई, युगांडा, उज्बेकिस्तान,  वियतनाम और जाम्बिया।

इन 26 देशों ने शुरू की वीजा फ्री फैसिलिटी

थाईलैंड, भूटान, नेपाल, मॉरीशस, मलेशिया, केन्या, ईरान, अंगोला, बारबाडोस, डोमिनिका, अल साल्वाडोर, फिजी, गाम्बिया, ग्रेनाडा, , कजाकिस्तान, किरिबाती, मकाऊ, माइक्रोनेशिया, फिलिस्तीनी क्षेत्र, हैती, जमैकासेंट किट्स और नेविस, सेनेगल, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, त्रिनिदाद और टोबैगो, सेशल्स और सर्बिया।

40 देशों में वीजा ऑन अराइवल फैसिलिटी 

कतर, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी), सेंट डेनिस (रीयूनियन द्वीप), सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, बुरुंडी, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कोबे, वर्डे, जिबूती, सऊदी अरब, सिएरा लियोन, दक्षिण सूडान, श्रीलंका, सेंट किट्स और नेविस, तंजानिया, थाईलैंड, जिम्बाब्वे, अंगोला, एंटीगुआ और बारबुडा, बहरीन, बारबाडोस, मिस्र, इरिट्रिया, फिजी, गैबॉन, घाना, गिनी, बिसाऊ, हैती, इंडोनेशिया, ईरान, जमैका, जॉर्डन, लाओस, मेडागास्कर, मॉरिटानिया, मॉरीशस, मंगोलिया, म्यांमार, नाइजीरिया और ओमान.

ये भी पढ़ें :- बांग्लादेश पर पलटवार की तैयारी: दिल्ली LG सचिवालय ने मुख्य सचिव को लिखा पत्र, कहा- शुरू करें कड़ी कार्रवाई

,

Latest News

प्रेडिक्टिव ऑपरेशन सेंटर के साथ AI-संचालित डिजिटल ट्विन प्लेटफॉर्म पाने वाला भारत का पहला हवाई अड्डा बना Hyderabad Airport

जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (जीएचआईएएल) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रिस्क्रिप्टिव एनालिटिक्स और आईओटी जैसी अत्याधुनिक तकनीकों का लाभ उठाने वाला...

More Articles Like This

Exit mobile version