Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों को जोरदार झटका लगा है. आज स्टॉक मार्केट में जबरदस्त भूचाल देखने को मिला. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बेंचमार्क सेंसेक्स (BSE Sensex) 931 अंक फिसलकर 80,220.72 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 309 अंक गिरकर 24,472.10 के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी पर सबसे अधिक नुकसान अडानी एंटरप्राइजेज, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोल इंडिया, टाटा स्टील के शेयरों में दर्ज किया गया. बाजार में इतनी बड़ी गिरावट के बाद भी आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस में बढ़त दर्ज की गई. बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पिछले सेशन के लगभग ₹453.7 लाख करोड़ से कम होकर लगभग ₹444.7 लाख करोड़ हो गया. इससे निवेशकों के एक ही दिन में करीब ₹9 लाख करोड़ रुपये डूब गए.
सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में
खबर के अनुसार ऑटो, कैपिटल गुड्स, टेलीकॉम, मीडिया, मेटल, पावर, रियल्टी और पीएसयू बैंक के साथ सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 2.5 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 3.8 फीसदी की गिरावट देखने को मिला.
बाजार आखिर इतना क्यों टूटा
खबर के मुताबिक, एक्सपर्ट्स का कहना है कि भू-राजनीतिक तनाव में बढ़ोतरी, साल 2024 के अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अनिश्चितता और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) द्वारा लगातार बिकवाली शेयर बाजार की धारणा को बुरी तरह प्रभावित कर रहे हैं. इससे शेयर बाजार में लगातार इन्वेस्टर्स का भरोसा कमजोर हुआ है और वह अपने पैसे निकाल रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- रूस में लोगों ने कृष्ण भजन गाकर किया पीएम मोदी का स्वागत, यहां देखिए वीडियो