Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार की सपाट क्लोजिंग हुई है. आज के दिन प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे. इस दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) 70.01 अंक यानी 0.08 प्रतिशत की बढ़त लेकर 80,288.38 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 7.46 अंक यानी 0.03 प्रतिशत की मामूली बढ़त लेकर 24,335.95 के स्तर पर बंद हुआ.
मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में मामूली बढ़त
मिडकैप और स्मॉलकैप सेगमेंट में भी मामूली बढ़त दर्ज की गई. बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 0.23 फीसदी की बढ़त देखने को मिली, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.09 फीसदी की मामूली बढ़त आई. घरेलू प्रमुख इक्विटी इंडेक्स ने सेशन को सपाट नोट पर बंद किया. आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और तेल एवं गैस शेयरों ने इंडेक्स की मदद की.
सबसे ज्यादा लाभ वाले शेयर
खबर के अनुसार, बीएसई सेंसेक्स की कंपनियों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इटरनल, एचसीएल टेक, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फिनसर्व सबसे अधिक लाभ में दिखीं. जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा पिछड़ नुकसान में दिखे.
ये भी पढ़ें :- Land Port Authority ने SBI के साथ साइन किया MOU, 18 लाख से ज्यादा लोगों को होगा फायदा