Stock Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ रेट्स में 90 दिन की राहत का असर आज यानी शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार पर देखने को मिला. आज भारतीय शेयर बाजार भारी तेजी के साथ खुला और अच्छी-खासी बढ़त लेकर बंद हुआ है. शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) 988 अंक की भारी बढ़त के साथ 74,835 के स्तर पर खुला था. पूरे दिन आज बाजार में जबरदस्त खरीदारी दर्ज की गई. इस वजह से सेंसेक्स 1.77 प्रतिशत यानी 1310 अंक की बढ़त लेकर 75,157 के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी (NSE Nifty) 1.92 प्रतिशत यानी 429 अंक की बढ़त लेकर 22,828 के स्तर पर बंद हुआ है.
इन शेयरों में आई सबसे अधिक तेजी
एनएसई पर ट्रेडेड 2959 स्टॉक्स में से आज 2381 शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, 492 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. आज 35 शेयर अपने 52 वीक हाई पर और 18 शेयर 52 वीक लो पर बंद हुए हैं. एनएसई के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी कैमलिन फाइन साइंसेज में 20 फीसदी, ट्रेझारा सॉल्यूशंस में 20 फीसदी, गोल्डियम इंटरनेशनल में 20 फीसदी, बिनानी इंडस्ट्रीज में 20 फीसदी और ग्रेविटा इंडिया में 18.20 फीसदी दर्ज हुई।
मेटल और फार्मा शेयर उछले
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो आज सभी इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए हैं. सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 4.09 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके बाद निफ्टी फार्मा में 2.43 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 2.03 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.86 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.69 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 1.66 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 1.29 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 1.54 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 1.26 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 1.53 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 3.19 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 2.20 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 1.70 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 1.45 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 1.87 प्रतिशत की तेजी आई.
ये भी पढ़ें :- JLR इंडिया ने रचा इतिहास, FY25 में दर्ज की अब तक की सबसे ज्यादा सालाना बिक्री