Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार भारतीय शेयर बाजार गिरावट लेकर बंद हुआ है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स आज 0.39 प्रतिशत यानी 315 अंक की गिरावट लेकर 79,801 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार बंद होते समय सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 शेयर हरे निशान पर और 17 शेयर लाल निशान पर रहे. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ्टी आज 0.31 प्रतिशत यानी 82.25 अंक की गिरावट लेकर 24,246 के स्तर पर बंद हुआ है. एनएसई पर ट्रेडेड 2930 शेयरों में से 1404 शेयर हरे निशान पर और 1441 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं, 85 शेयर बिना किसी परिवर्तन के बंद हुए.
इन शेयरों में आई सबसे अधिक तेजी
एनएसई के शेयरों में आज सबसे अधिक तेजी एल्डेको हाउसिंग एंड इंडस्ट्रीज में 20 प्रतिशत, मोदी रबर में 20 प्रतिशत, रिप्रो इंडिया में 20 प्रतिशत, जीएसएस इन्फोटेक में 20 प्रतिशत और मुफिन ग्रीन फाइनेंस में 20 प्रतिशत दर्ज हुई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट सिंजेन इंटरनेशनल में 13 प्रतिशत, डिजीकंटेंट लिमिटेड में 9 प्रतिशत, मंगलम ग्लोबल में 8 प्रतिशत, डीजे मीडियाप्रिंट और लॉजिस्टिक्स में 8 प्रतिशत और शंकर लाल रामपाल में 7 प्रतिशत दर्ज हुई.
सेक्टोरल इंडेक्स का हाल
बात करें सेक्टोरल इंडेक्स की तो, आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी फार्मा में 1.08 प्रतिशत दर्ज हुई है. वहीं, निफ्टी मीडिया में 0.14 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 0.18 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.40 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.21 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल आईटी एंड टेलीकॉम में 0.27 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई है.
इससे इतर सबसे अधिक गिरावट निफ्टी रियल्टी में 1.41 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.25 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.30 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.16 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.22 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 1.06 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.44 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.11 प्रतिशत, निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.52 प्रतिशत और निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज एक्स-बैंक में 0.10 प्रतिशत की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- स्मार्ट डिवाइस से चोरी हो रहा डेटा…चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्रालय ने दी चेतावनी