Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ है. महंगाई के आंकड़े आने से पहले इंवेस्टर्स सतर्क मूड में नजर आए. बता दें कि आज शाम महंगाई के आंकड़े जारी होने वाले हैं. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.29 प्रतिशत यानी 236 अंक की गिरावट लेकर 81,289 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी (NSE Nifty) आज 0.38 प्रतिशत यानी 93 अंक की गिरावट लेकर 24,548 के स्तर पर बंद हुआ.
सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
गुरुवार को बाजार बंद होते समय बीएसई सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 12 शेयर हरे निशान पर दिखे. जबकि 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. बात करें निफ्टी पैक के शेयरों की तो इसमें 14 शेयर हरे निशान पर, 35 शेयर लाल निशान पर बंद हुए. वहीं 1 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ करोबार करते दिखा. अमेरिका में रेट कट की उम्मीदों से आज आईटी शेयरों में तेजी दर्ज की है.
निफ्टी के शेयरों का हाल
निफ्टी में लिस्टेड शेयरों में गुरुवार को सबसे अधिक तेजी अडानी एंटरप्राइजेज में 1.90 प्रतिशत की दर्ज की गई. इसके अलावा भारती एयरटेल में 1.51 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक में 1.34 प्रतिशत, टेक महिंद्रा में 1.21 प्रतिशत और अडानी पोर्ट्स में 0.84 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुईः इससे इतर सबसे अधिक गिरावट एनटीपीसी में 2.63 प्रतिशत, एचयूएल में 2.31 प्रतिशत, कोल इंडिया में 2.17 प्रतिशत, हीरो मोटोकॉर्प में 2.05 प्रतिशत और बीपीसीएल में 1.85 प्रतिशत दर्ज हुई.
सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
सेक्टोरल सूचकांकों की बात करें तो आज सबसे अधिक गिरावट निफ्टी मीडिया में 2.29 प्रतिशत दर्ज हुई. इसके अलावा, निफ्टी बैंक में 0.33 प्रतिशत, निफ्टी ऑटो में 0.80 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.31 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 1.09 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.33 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.78 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.43 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.41 प्रतिशत, निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.32 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 0.59 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.91 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.17 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई. वहीं, निफ्टी आईटी में 0.77 प्रतिशत और निफ्टी मेटल में 0.25 प्रतिशत की तेजी दर्ज हुई.
ये भी पढ़ें :- One Nation One Election: मोदी कैबिनेट ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को दी मंजूरी