Stock Market: आरबीआई की एमपीसी की बैठक में प्रमुख ब्याज दर रेपो रेट में कोई परिवर्तन न करने का असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिला. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन प्रमुख सूचकांक इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) बढ़त के साथ खुला था. लेकिन जैसे ही आरबीआई गवर्नर ने फैसला सुनाया, बाजार में गिरावट आ गई. अंत में शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ.
आज सेंसेक्स 0.07 प्रतिशत यानी 56 अंक की गिरावट लेकर 81,709 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) 0.12 प्रतिशत यानी 30 अंक की गिरावट लेकर 24,677 के स्तर पर बंद हुआ है. बाजार बंद होते समय निफ्टी के 50 शेयरों में से 18 शेयर हरे निशान पर और 32 शेयर लाल निशान पर थे.
इन स्टॉक्स में बढ़त
बात करें निफ्टी पैक के शेयरों की तो आज सबसे अधिक तेजी टाटा मोटर्स में 3.21 प्रतिशत, बजाज ऑटो में 2.34 प्रतिशत, एक्सिस बैंक में 1.50 प्रतिशत, बीपीसीएल में 1.28 प्रतिशत और डॉ रेड्डी में 1.10 प्रतिशत आई. वहीं, सबसे अधिक गिरावट अडानी पोर्ट्स में 1.51 प्रतिशत, सिप्ला में 1.42 प्रतिशत, भारती एयरटेल में 1.09 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ में 1.08 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक में 0.99 प्रतिशत की आई.
जानें सेक्टोरल सूचकांकों का हाल
बात करें सेक्टोरल सूचकांकों की तो, आज सबसे अधिक तेजी निफ्टी मेटल में 1.23 प्रतिशत की आई. इसके अलावा, निफ्टी ऑटो में 0.94 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.10 प्रतिशत, निफ्टी एफएमसीजी में 0.24 प्रतिशत, निफ्टी मेटल में 1.23 प्रतिशत, निफ्टी पीएसयू बैंक में 0.42 प्रतिशत, निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.09 प्रतिशत, निफ्टी ऑयल एंड गैस में 0.03 प्रतिशत और निफ्टी मिडस्मॉल हेल्थकेयर में 0.03 प्रतिशत की तेजी आई.
इससे इतर निफ्टी हेल्थकेयर इंडेक्स में 0.06 प्रतिशत, निफ्टी रियल्टी में 0.05 प्रतिशत, निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.01 प्रतिशत, निफ्टी फार्मा में 0.13 प्रतिशत, निफ्टी मीडिया में 0.33 प्रतिशत, निफ्टी आईटी में 0.20 प्रतिशत, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.11 प्रतिशत और निफ्टी बैंक में 0.18 प्रतिशत की गिरावट आई.
ये भी पढ़ें :- UP: गुरु तेग बहादुर ने हमेशा देश और धर्म को प्राथमिकता दीः CM योगी