Stock Market: बुधवार को घरेलू शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. हालांकि, आज बाजार की कमजोर शुरुआत के बाद ठीक-ठाक रिकवरी देखने को मिली. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 202.80 अंकों की गिरावट लेकर 82,352.64 के स्तर पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 81.15 अंकों की गिरावट लेकर 25,198.70 के स्तर पर बंद हुआ. बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर लाल निशान में बंद हुए, जबकि 11 हरे निशान में बंद हुए. वहीं निफ्टी की 50 में से 31 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और बाकी बचे 18 कंपनियों के शेयर हरे निशान में बंद हुए.
इन स्टॉक्स में दिखी बड़ी गिरावट
आज सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे अधिक 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुए. इसके अलावा, स्टेट बैंक 1.06 फीसदी, एक्सिस बैंक 1.05 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 1.00 फीसदी, इंफोसिस 0.95 फीसदी, लार्सन एंड टुब्रो 0.86 फीसदी, टीसीएस 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. जबकि दूसरी ओर, एशियन पेंट्स के शेयर में सबसे अधिक 2.39 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर 1.74 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 1.31 फीसदी, सनफार्मा 1.18 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स की बाकी कंपनियों के स्टॉक का हाल
इनके साथ ही टाटा स्टील, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, पावरग्रिड, टाइटन, मारुति सुजुकी, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, जेएसडब्लू स्टील, एनटीपीसी के शेयरों में भी आज गिरावट देखने को मिली. जबकि बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाभ में बंद हुए.
ये भी पढ़ें :- Kalank Chaturthi 2024: इस दिन भूलकर भी ना करें चांद का दीदार, वरना पूरे साल होंगे परेशान