Stock Market: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार बढ़त लेकर बंद हुआ है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (BSE Sensex) कारोबार के आखिर में 187.09 अंक की उछाल लेकर 79,595.59 के स्तर पर बंद हुआ.
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 41.7 अंक की बढ़त लेकर 24,167.25 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी बैंक भी 342.7 अंक की उछाल लेकर 55,647.25 के स्तर पर बंद हुआ. फाइनेंस, ऑटो और एफएमसीजी शेयरों में मजबूती आने से आज घरेलू शेयर बाजार में लगातार छठे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त दर्ज की गई.
सबसे फायदे वाले और पिछड़ने वाले शेयर
बीएसई सेंसेक्स में शामिल कंपनियों में आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, इटरनल, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईसीआईसीआई बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रहे. इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व के शेयर नुकसान में रहे.
ये भी पढ़ें :- गुजरात: ट्रेनिंग के दौरान क्रैश हुआ प्लेन, लगी आग, पायलट की मौत